देश

भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए मिलकर करें कामः मोदी

Modi Ji भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए मिलकर करें कामः मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के अपनी सरकार के फैसले को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐतिहासिक फैसला करार दिया। उन्होंने बुधवार को जनता से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए मिलकर काम करें। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को खत्म करने की घोषणा के दूसरे दिन मोदी ने ट्वीट किया, भष्ट्राचार, कालाधन और आतंकवाद से लड़ने के लिए एक ऐतिहासिक कदम।

 

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत सहित बहुत सारे फिल्म अभिनेताओं ने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की है। मोदी ने लोगों को भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का अवसर दिया है।

 

रजनीकांत ने ट्वीट किया, मैं आपको सलाम करता हूं। नए भारत का जन्म हुआ है। जय हिंद। इसके जवाब में मोदी ने कहा, अपको धन्यवाद। हम सबको एक समृद्ध, सम्मिलित और भ्रष्टाचारमुक्त भारत बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है। बालीवुड के जिन सितारों ने इस कदम का स्वागत किया है, उनमें अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और अनुष्का शर्मा शामिल हैं।

 

Related posts

राफेल विवाद: घंटों की सुनवाई के बाद भी नहीं आया SC का फैसला, दो बजे से फिर सुनवाई

mahesh yadav

देश का गरीब से गरीब भारत के विकास में जुड़े, यही है न्यू इंडिया: पीएम

Rahul srivastava

दिल्ली-सरकार और एलजी के अधिकारों के लिए गुरूवार को होगा फैसला

Rani Naqvi