featured देश

कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2.63 लाख केस, 4329 ने तोड़ा दम

UP: 24 घंटे में मिले 15,353 नए केस, KGMU के 100 और डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों की तुलना में नए संक्रमित मामलों में गिरावट आई है। लेकिन मौत के आंकड़ों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 लाख 63 हजार 533 नए संक्रमित केस दर्ज किए गए हैं। तो वहीं 4 हजार 329 लोगों की मौत हो गई। लेकिन बड़ी बात ये है कि 19 अप्रैल के बाद इतने कम केस दर्ज किए गए हैं। तो वहीं कोरोना से ठीक होने वालों का आंकडा काफी बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में 4 लाख 22 हजार 436 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं।

कोरोना महामारी के आंकड़े-

कुल केस- दो करोड़ 52 हजार 28 हजार 996
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512
कुल मौत- दो लाख 78 हजार 719
कुल एक्टिव केस- 33 लाख 53 हजार 765
कुल टीकाकरण- 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 149

देश में करीब 32 करोड़ टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 31 करोड़ 82 लाख 92 हजार 881 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। जिसमें से 18 लाख 69 हजार 223 टेस्ट कल यानिकी सोमवार को किए गए थे।

9 राज्यों के 46 कलेक्टरों से बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टरों और चंडीगढ़ के प्रशासक से बात करेंगे, इस दौरान उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी ये संवाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। जिलों में कोरोना की क्या स्थिति है और इसकी कैसे रोकथाम हो, इस पर चर्चा होगी।

बीते दिन देशभर में 50 डॉक्टर्स की मौत

बीते दिन देशभर में 50 डॉक्टर्स की मौत हुई है। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में तैनात 26 साल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, अनस मुजाहिद ने बीते दिन दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोरोना की इस दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर्स अपनी जान गवां चुके हैं और इन 244 डॉक्टर्स में अनस सब से कम उम्र वाले डॉक्टर थे।

Related posts

नक्सलवाद के खिलाफ सख्त गृहमंत्री अमित शाह, रविवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, सुरक्षा की स्थिति पर होगी चर्चा

Saurabh

सरकार लेकर आई है सस्ता सोना खरीदने का मौका,  13 सितंबर तक चलेगी बिक्री

Rani Naqvi

जेएनयू की हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन में दिखे कश्मीर के पोस्टर

Rani Naqvi