Breaking News featured यूपी

UP में 10 हजार से कम हुए कोरोना केस, जानिए कितनी हुई मौतें         

UP में 10 हजार से कम हुए कोरोना केस, जानिए कितनी हुई मौतें         

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लागातार कमी आ रही है। सोमवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 9391 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 285 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 9391 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 23045 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 285 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

लखनऊ-गोरखपुर में ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, लखनऊ और गोरखपुर में 500 से ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। गोरखपुर में 542 नए संक्रमित और लखनऊ में 517 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में लखनऊ में सबसे ज्‍यादा 22 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर 21 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या मेरठ में सर्वाधिक 1763 रही, जबकि लखनऊ में 1663 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गोरखपुर में 936, वाराणसी में 926, गौतमबुद्ध नगर में 856 और सहारनपुर में 818 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

गाजियाबाद में भी 11 मौतें

इसके अलावा मेरठ में आज 452 नए संक्रमित मिले और आठ मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 458 नए केस मिले और 11 की मौत हुई। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 457 नए मामले मिले और सात मरीजों की मौत हुई। वहीं, गाजियाबाद में 243 नए संक्रमित पाए गए और 11 मरीजों की मौत हुई।

Related posts

खुशखबरी: बी.एस.एन.एल दे रहा अपन चाहने वालों को 60 फीसदी तक का डिस्काउंट

Rani Naqvi

महेश भट्ट की मौत की झूठी खबर पर भड़की पूजा भट्ट, शेयर की तस्वीर

Rani Naqvi

मायावती के खिलाफ लड़ूंगी चुनाव : स्वाति सिंह

bharatkhabar