featured मनोरंजन

महेश भट्ट की मौत की झूठी खबर पर भड़की पूजा भट्ट, शेयर की तस्वीर

pooja bhatt महेश भट्ट की मौत की झूठी खबर पर भड़की पूजा भट्ट, शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली। निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट बॉलीवुड के उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कई बार उन्हें इस वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहने वाले महेश भट्ट के बारे में सोशल मीडिया पर खबरें आईं कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया, जिसके बाद महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने इन खबरों की सच्चाई बताई है।

पूजा भट्ट ने ट्विटर पर लिखा- ‘अफवाह फैलाने वाले और उन सभी फिक्र करने वाले लोगों के लिए है जो परेशान थे कि मेरे पिता महेश भट्ट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। आपके लिए साक्षात सबूत है कि मेरे पिता अपने अंदाज में जिंदगी को जी रहे हैं। बिना फीतों के लाल जूतों में।’ पूजा भट्ट ने इसके साथ महेश भट्ट की दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में महेश भट्ट खड़े हैं तो दूसरी तस्वीर में लाल जूते पहनकर आराम फरमा रहे हैं।

दरअसल, सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने गुजराती अभिनेता महेश भट्ट के निधन पर शोक जताया। माना जा रहा है यह अफवाह यहीं से फैलनी शुरू हुई कि निर्देशक महेश भट्ट का निधन हो गया। इस बारे में जब महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट से एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने बात की तो उन्होंने बताया कि ‘मेरे भाई बिल्कुल ठीक हैं। उनका स्वास्थ्य भी बिल्कुल ठीक है और ‘सड़क 2′ में बिजी हैं।’

महेश भट्ट अपनी ही फिल्म ‘सड़क’ के सीक्वल ‘सड़क 2’ में व्यस्त हैं। फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट अपने पिता संग काम करती नजर आएंगी। आलिया के अलावा इसमें पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की मुख्य भूमिका है। फिल्म 10 जुलाई 2020 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। महेश भट्ट से पहले हाल ही में अमीषा पटेल को लेकर भी ऐसी अफवाह फैलाई गई कि उनके फैंस बुरी तरह डर गए। सोशल मीडिया पर किसी ने बताया कि अमीषा की कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस खबर के वायरल होने के बाद अमीषा खुद सामने आईं और उन्होंने पूरी सच्चाई बताई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं। कार दुर्घटना में मेरे होने की सभी अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं। इस प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद।

Related posts

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, फतेहपर की तेजस्वी देवी और प्रियांशी तिवारी ने किया टॉप

piyush shukla

जयललिता के उत्तराधिकारी बनेंगे पन्नीरसेल्वम, विधायकों की बैठक

Rahul srivastava

अल्मोड़ा: भवन नक्शा पास कराने को लेकर असमंजस के हालात, लोग परेशान

pratiyush chaubey