featured यूपी

काम की खबर: लखनऊ में होम आइसोलेट मरीजों के लिए फिर शुरू हुई ये सेवा

काम की खबर: लखनऊ में होम आइसोलेट मरीजों के लिए फिर शुरू हुई ये सेवा

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरे में धीरे-धीरे गिरावट नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि नए संक्रमितों के सापेक्ष ठीक होने वालों की संख्‍या अधिक आ रही है। इसी बीच जिले में फिर से ‘हैलो डॉक्‍टर’ सेवा शुरू की गई है।

प्रभारी जिलाधिकारी रोशन जैकब ने बताया कि, जिला प्रशासन द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए ‘हैलो डॉक्टर’ सेवा को फिर शुरू किया गया है। ‘हैलो डॉक्टर’ सेवा के अंतर्गत जारी हेल्पलाइन नंबर (0522-3515700) पर होम आइसोलेट मरीज फोन करके डॉक्‍टर्स से परामर्श ले सकते हैं।

अनुभवी डॉक्‍टर्स से ले सकेंगे परामर्श

उन्‍होंने बताया कि, इस सेवा में 20-20 अनुभवी डॉक्‍टर्स की नियुक्ति तीन शिफ्ट में की गई है। सभी होम आइसोलेट मरीज सुबह 8 बजे से 2 बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अनुभवी चिकित्‍सकों से परामर्श ले सकते हैं।

प्रभारी डीएम ने बताया कि, इसके अलावा कोरोना से संबंधित किसी अन्‍य समस्या या जानकारी के लिए इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया जा सकता है, जो इस प्रकार हैं…

  • 0522-4523000
  • 0522-4523950
  • 0522-2610145
डीएसओ पोर्टल पर दिया जा रहा लॉगिन

प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने बताया कि, कोरोना संबंधित सभी समस्याओं एवं जानकारी के लिए सिर्फ इन्‍हीं नंबर्स पर कॉल किया जाए, जिससे समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके। उन्‍होंने यह भी बताया कि, डीएसओ पोर्टल पर सभी शासकीय व प्राइवेट अस्‍पतालों को लॉगिन दिया जा रहा है। इसमें अस्‍पताल प्रतिदिन अपने यहां उपलब्ध या भरे बेड की स्थिति की जानकारी भरेंगे।

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि, सभी अस्‍पताल सुबह 8 बजे व शाम 4 बजे प्रतिदिन बेड की स्थिति का विवरण भरेंगे। साथ ही अस्‍पतालों में उपलब्ध या भरे हुए बेड की स्थिति आम लोगों द्वारा भी देखी जा सकेगी।

शहरवासियों के लिए जारी किया लिंक

प्रभारी डीएम ने बताया कि, शहरवासियों के लिए पब्लिक व्यू लिंक की सुविधा दी जा रही है, जिसकी मदद से वह खुद लिंक पर जाकर अस्‍पताल में बेड खाली हैं या नहीं, यह देख पाएंगे। यह लिंक है- http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि, कल शाम तक सभी अस्‍पताल लॉगिन करके अपने अस्‍पताल के बेड का विवरण भरना सुनिश्चित करें। इसके बाद अगले दिन से पब्लिक व्यू लिंक के माध्‍यम से शहरवासी उपलब्ध या भरे हुए बेड की स्थिति जान सकेंगे।

Related posts

कोरोना अपडेट: देश में तेजी से बढ़ रहे केस, 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए मामले

Saurabh

Share Market Today: नए साल के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार में दिखी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

Rahul

शीला दीक्षित के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज

Rahul srivastava