featured देश

शीला दीक्षित के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज

sheela शीला दीक्षित के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज

नई दिल्ली  । दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई। मालीवाल ने शीला दीक्षित पर वित्तीय धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है।इस शिकायत में डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्षों बरखा शुक्ला सिंह और किरण वालिया के नाम भी शामिल हैं।

sheela-dixit

मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि आयोग को सिंह और वालिया द्वारा आयोग में वित्तीय अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग के साक्ष्य मिले हैं।मालीवाल ने अपनी शिकायत में दीक्षित का नाम लेते हुए कहा कि अनियमितताएं ने 2007 से 2015 के बीच की हैं, जब वह दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं। एसीबी द्वारा सिंह की शिकायत पर 19 सितंबर को मालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद उनकी ओर से यह शिकायत दर्ज कराई गई है।

सिंह ने एसीबी में दर्ज अपनी शिकायत में मालीवाल पर आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े सहयोगियों को लाभ के पदों पर तैनात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाए हैं।

Related posts

Mulayam Singh Yadav Funeral: आज सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

Rahul

चीन को भारत से एक और आर्थिक झटका, भारत ने एस प्रॉडेक्ट के आयात पर लगाई रोक

Rani Naqvi

Poco X3 Smartphone भारत में हुआ लांच, 1 मिनट में जानें खासियत व कीमत

Trinath Mishra