featured खेल

IPL: सुपर संडे के पहले मुकाबले में धोनी-विराट की जंग

CSK VS RCB IPL: सुपर संडे के पहले मुकाबले में धोनी-विराट की जंग

IPL 2021 में आज सीजन का दूसरा सुपर संडे है, जहां दो मुकाबले खेले जाने हैं। सीजन का 19वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दोपहर 03:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। जहां उम्मीद है कि सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला आज देखने को मिलेगा। विराट कोहली की RCB ने जहां अबतक सभी मैचों में जीत हासिल की है, वहीं एमएस धोनी की CSK पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन मैच जीतकर आई है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि आज किस टीम का विजय रथ रुकता है।

किसका रुकेगा विजयी रथ ?

एक तरफ कैप्टन कूल धोनी होंगे तो दूसरी तरफ अग्रेसिव कप्तान विराट कोहली। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं। चेन्नई ने जहां पहली हार के बाद लगातार तीन मैच जीते हैं, तो RCB इस सीजन में अबतक अजेय रही है।

dhoni vs virat IPL: सुपर संडे के पहले मुकाबले में धोनी-विराट की जंग

RCB की ओपनिंग जोड़ी में अगर विराट और देवदत्त पडिक्कल फुल फॉर्म है तो CSK के फाफ और ऋतुराज भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मध्यम क्रम में RCB की ओर से मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स हैं, तो CSK के पास सुरेश रैना और मोईन अली जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

गेंदबाज भी जबरदस्त फॉर्म में

बात अगर गेदबाजों की करें तो CSK के दीपक चाहर और सैम करन लगातार बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं RCB के हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज भी इस सीजन बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। लिहाजा ये जाहिर है कि आज दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

क्या कहते हैं CSK-RCB के आंकड़े

बात अगर IPL रिकॉर्ड की करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। दरअसल दोनों टीमों के बीच अबतक 26 मुकाबले हुए हैं। जिनमें से चेन्नई सुपर किंग्स को 16 मैचों में और RCB को 9 मैचों में ही सफलता हाथ लगी है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। पिछले 5 मैचों में भी चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है, जिसमें CSK ने तीन मैचों में जीत हासिल की है।

Related posts

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने 5 करोड़ का लक्ष्य पूरा किया

mahesh yadav

आईपीएस एसोसिएशन के बाद डीजीपी ने दर्ज कराई आपत्ति

Rani Naqvi

Corona virus Live Update: दिल्ली में लगा 6 दिनों का लॉकडाउन

Saurabh