Breaking News देश

पीएम मोदी के इस ट्वीट के समर्थन में कांग्रेसी भी उतरे, जानिए क्या है मामला

मोदी पीएम मोदी के इस ट्वीट के समर्थन में कांग्रेसी भी उतरे, जानिए क्या है मामला

लखनऊ। कहते हैं की राजनीति में कब किसके पाले में खड़ा हो जाए कोई नहीं जानता। ऐसे में कांग्रेस के लोग पीएम मोदी के पक्ष में आ जाएं, यह असंभव सी बात तो नहीं है लेकिन बेहद अचरज भरा जरूर हो सकता है। वो भी तब जब यहां मुद्दा दल बदलने का ना हो। लेकिन ऐसा ही हो रहा है। और इसका मंच बना है सोशल मीडिया।

सोशल मीडिया आज की तारीख में सूचनाओं का ऐसा माध्यम बन गया है जहां पर हर कोई अपनी बात न सिर्फ रख सकता है कि बल्कि उसको लाखों लोगों तक पहुंचा भी सकता है। लेकिन सोशल मीडिया पर कब गड़े मुर्दे उखड़ जाएं और उसे सबसे बड़ा मुद्दा बना दिया जाए ये भी कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही हुआ है पीएम मोदी के साथ।

ये है पूरा मामला

पूरे मामले को समझने के लिए आपको ट्वीटर पर जाना पड़ेगा। वहां पर भी आपको सात साल पीछे जाना होगा। साल था 2014 और तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी एनडीए से पीएम पद के दावेदार थे। चुनावी जनसभाओं का दौर था और तारीख थी 29 अप्रैल 2014। रात 9 बजकर 32 मिनट पर पीएम मोदी ने एक अंग्रेजी में ट्वीट किया।

इस ट्वीट का मजमून था कांग्रेस की मनमोहन सरकार पर हमला। उन्होंने लिखा कि भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है। मोदी महत्वपूर्ण नहीं है। मैं तो चला जाउंगा और फिर से चाय की दुकान खोल लूंगा। लेकिन, देश को मैं फिर से मुसीबत में नहीं देख सकता।

पीएम मोदी को नहीं पता था कि एक दिन वे इसी ट्वीट पर ट्रोल होंगे जिस पर वो तत्कालीन मनमोहन सरकार को कर रहे हैं।

मोदी को ट्रोल करने वाले हुए सक्रिय

पीएम मोदी के सात साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट कर फिर से ट्रोल किया जा रहा है। कांगेस के संचार विभाग के सेक्रेटरी डॉ विनीत पुनिया ने लिखा है कि मैं सहमत हूं। देश अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। उनके इस ट्वीट को पंखुड़ी पाठक समेत कई कांग्रेसियों ने रिट्वीट किया है। साथ ही मोदी सरकार को घेर रहे हैं।

अभिनेत्री स्वरा भाष्कर ने भी मोदी को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा है। उन्होंने भी इसे रिट्वीट करते हुए लिखा है यस थैंक यू।

आपको बता दें कि स्वरा पीएम मोदी को आईना दिखाने में कभी पीछे नहीं हटतीं। वो सीएए-एनआरसी का मुद्दा हो या किसानों का प्रदर्शन, सबको न सिर्फ समर्थन दिया बल्कि वहां जाकर उन आंदोलनों का हिस्सा भी बनीं।

इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज मीना ने भी पीएम मोदी पर इस ट्वीट को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि मोदी जी तत्काल इस्तीफा दीजिए, और फिर से चाय बेचिए।

https://twitter.com/HansrajMeena/status/1385934679841280004

हंसराज मीना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वो लगातार आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं और आदिवासियों, शोषितों के पक्ष में आवाज बुलंद करते रहे हैं।

Related posts

सुविधा के हिसाब से संघ की शिक्षा को चुनते हैं पर्रिकर : वेलिंगकर

Rahul srivastava

दहेज के लिए एक और बेटी को उतारा मौत के घाट, नव विवाहिता को जिन्दा जलाया

Rani Naqvi

चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मिले पीएम मोदी

bharatkhabar