featured यूपी

संगम नगरी में जोरों-शोरों से धधक रही शराब की भट्टियां

संगम नगरी में धधक रही शराब की भट्टी

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में एक बार फिर से जोरों-शोरों से शराब की भट्टियां धधक रही हैं। शराब के कारोबार में पूरा परिवार जुटा नजर आ रहा है।

संगम नगरी में धधक रही शराब की भट्टी

यह पूरा मामला जिले के थरवई थाना क्षेत्र के ग्राम बहमलपुर का है। जहां महिलाएं घर के अंदर जोरों-शोरों से देशी शराब बनाने में जुटी हुई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के अंदर इस तरह की कई भट्टियां धधक रही है, जिससे आबकारी विभाग अनजान है।

जहरीली शराब से हुई थी कई लोगों की मौत

आपको बता दें कि बीते दिनों पहले ऐसी ही जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद प्रयागराज प्रशासन और आबकारी विभाग एक्शन में आ गया था। इसके बाद कई जगहों पर छापेमारी करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और इस अवैध कारोबार को बंद कराने का काम किया था।

हालांकि, मामला शांत होते ही एक बार फिर से जिले में गांव के अंदर कच्ची शराब बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। गांव की महिलाओं द्वारा बनाई जा रही इस शराब पर अभी तक किसी तरह की रोक नहीं लगी है। ऐसे में आबकारी विभाग के अधिकारियों को जल्‍द ही इसके खिलाफ कोई एक्‍शन लेना होगा, इससे पहले की कोई अनहोनी हो।

Related posts

लखनऊः मंगलवार नहीं, शनिवार को होगा तहसील दिवस, जानिए कब होगा थाना दिवस

Shailendra Singh

आम आदमी पार्टी के दफ्तर में गुजरात पुलिस ने मारा छापा, केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

Rahul

सीएम योगी आज प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात, यूपी चुनाव पर हो सकती है चर्चा 

Rahul