Breaking News यूपी

ऑक्सीजन संकट: लखनऊ के इस अस्पताल में नो एंट्री

चरक अस्पताल ऑक्सीजन संकट: लखनऊ के इस अस्पताल में नो एंट्री

लखनऊ। ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि कोरोना मरीजों की भर्ती के लिए जिन अस्पतालों को सरकार ने चुना है अब वहां पर ऑक्सीजन का संकट खड़ा हो गया है।

गुरूवार को लखनऊ के चरक अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उसके यहां पर अब कोई भी जगह नहीं खाली है।

अस्पताल प्रशासन का दावा है कि उनके पास जो मरीज हैं अब उससे ज्यादा का लोड नहीं लिया जा सकता है। इसलिए हमने अब नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है।

चरक अस्पताल के जिम्मेदारों ने बताया कि हमारे पास ऑक्सीजन की भी कमी बनी हुई है। कहीं से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। मरीजों की तुलना में ऑक्सीजन का लोड नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में हम क्या कर सकते हैं।

भटक रहे सैकड़ों मरीज

कोरोना के गंभीर मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कोविड हेल्पलाइन से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। सैकड़ों मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। ऐसे में उनके लिए ऑक्सीजन की किल्लत जानलेवा बन सकती है।

Related posts

पूर्वांचल का बाहुबली परिवार होगा साइकिल पर सवार!

sushil kumar

भारत सरकार ने WhatsApp को लगाई लताड़, भेदभावपूर्ण रवैया को लेकर भी उठाया सवाल

Aman Sharma

प्रियंका गांधी ने शुरू किया ‘जिम्‍मेदार कौन है?’ अभियान, सरकार से पूछेंगी सवाल    

Shailendra Singh