featured यूपी

Lucknow: कोरोना से लड़ाई में आगे आया अभाविप, जारी किए ये नंबर

कोरोना से लड़ाई में आगे आया अभाविप, जारी किया ये नंबर

लखनऊ: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी सामने आ गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। अभाविप ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए कार्यकर्ताओं के नंबर जारी कर दिए हैं।

कोरोना से लड़ाई में आगे आया अभाविप, जारी किया ये नंबर

दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रांत स्तर पर जिलों में उपलब्ध रहने वाले कार्यकर्ताओं के नम्बर जारी किए हैं जो स्थानीय स्तर पर जरुरतमंद लोगों के सहायतार्थ उपलब्ध रहेंगे।

अभाविप कर रहा जरूरतमंदों की मदद

अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री राहुल चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी छह प्रांतों (काशी, गोरक्ष, अवध, कानपुर, ब्रज व मेरठ) में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर विभिन्न आवश्यकताओं जैसे ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, इंजेक्शन व जीवन रक्षक दवाइयों के लिए जरूरतमंद सम्पर्क कर रहे हैं।

विविध प्रकार के परामर्श व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों के लिए भी कॉल आ रही हैं जिनका कार्यकर्ताओं द्वारा निराकरण का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

15 जिलों के लिए जारी हुई हेल्पलाइन

अवध प्रांत के प्रांत मंत्री अंकित शुक्ला ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए अवध प्रांत के सभी 15 जिलों में हेल्पलाइन जारी की गई है। जिलों में चिकित्सकों की समितियों के माध्यम से परामर्श हेतु योजना बनाई जा रही है।

स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सहायता व उनसे समन्वय के माध्यम से आवश्यकतानुसार जनजागरूकता अभियान, सेवा कार्य, रक्तदाताओं व प्लाज्मा दाताओं की सूची, वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता अभियान पर समितियों के माध्यम से कार्य किया जाएगा।

सोशल मीडिया सहित अन्य प्रभावी माध्यमों से जागरूकता अभियान व हेल्पलाइन पर आ रही समस्याओं का निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

कोरोना मरीजों के गले की फांस बन रहा सीएमओ का पत्र

sushil kumar

नेपाल के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जानकी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

lucknow bureua

फतेहपुर: जिला अस्‍पताल के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण, मरीजों के लिए खतरा!     

Shailendra Singh