featured राजस्थान

धौलपुर: जिला कलेक्टर ने चलाया विशेष अभियान, कई दुकानदारों पर लगा जुर्माना

Dhaulpur 01 धौलपुर: जिला कलेक्टर ने चलाया विशेष अभियान, कई दुकानदारों पर लगा जुर्माना

राजस्थान के धौलपुर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते विशेष अभियान चलाया गया।

Dhaulpur 1 धौलपुर: जिला कलेक्टर ने चलाया विशेष अभियान, कई दुकानदारों पर लगा जुर्माना
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत के संयुक्त निर्देशन में बाड़ी और बसेड़ी में अनुशासन सप्ताह के अंतर्गत ये विशेष अभियान चला।
कई दुकानदारों पर लगा जुर्माना

बता दें अभियान के अन्तर्गत गारमेंट्स की एक दुकान का ताला खुलवाए जाने पर 80 से ज्यादा ग्राहक मिले। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना समेत 72 घंटे तक दुकान सीज किए जाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं एक और गारमेंट्स की दुकान पर भी करीब 70 ग्राहक पाए गए। जिसके बाद उस पर भी 20 हजार रुपये का जुर्माना और 72 घंटे तक दुकान सीज करने के निर्देश दिए गए। बता दें इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस बल मौजूद रहा।

एक हफ्ते पहले फरमान जारी कर सबको चौंकाया

बता दें कि जिला कलेक्टर ने पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में यह बात कहकर हलचल मचा दी थी कि जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा। वहीं बाद में जब कलेक्टर से इस बारे में बात की तो वे बोले कि सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं देने पर विचार किया जाएगा।

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कई फरमान जारी किये हैं।

इरफान अहमद, धौलपुर, राजस्थान

Related posts

OMICRON लाया नई मुसीबत, सामने आया एक और नया रूप

Rahul

महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के मामले में पुलिस ने किया पूजा शकुन पांडेय को गिरफ्तार

Rani Naqvi

भारत ने जीता विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप, रचा इतिहास, अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की बनीं पहली चैंपियन

Rahul