featured यूपी

पत्रकार विनय श्रीवास्तव की मौत ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल

पत्रकार विनय श्रीवास्तव की मौत ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था काफी डगमगाए हुई है। इसी का परिणाम है कि पत्रकार विनय श्रीवास्तव की दर्दनाक मौत हो गई। उन्हें समय पर ऑक्सीजन और इलाज नहीं उपलब्ध हो सका।

ट्वीट करके लगाते रहे गुहार

कल्पना कीजिए कि कोई अपनी खराब हालत के लिए मदद मांग रहा है और अगले ही पल वह इस दुनिया में ना रहे। कुछ ऐसा ही देखने को मिला पत्रकार विनय श्रीवास्तव के साथ, ऑक्सीजन और इलाज की मदद के लिए लगातार वह ट्विटर पर गुहार लगाते रहे। उन्हें किसी तरह की प्रशासनिक मदद नहीं उपलब्ध हो सकी।

समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने अपने ट्विटर माध्यम से गिरते ऑक्सीजन लेवल की जानकारी लगातार लोगों से साझा की। उनकी मौत के बाद अब यह मामला पूरी तरह से वायरल हो चुका है। इसने लखनऊ की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। यह मामला साफ-साफ जाहिर करता है कि लखनऊ में मेडिकल सुविधा काफी हद तक ध्वस्त हो चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी पहुंची बात

पत्रकार विनय श्रीवास्तव की मौत का मामला अंतरराष्ट्रीय मीडिया में पहुंच चुका है। देश भर से लगातार उन्हें समर्थन पहले से ही मिल रहा था, इसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मामले को तवज्जो दी जा रही है। समय पर उचित इलाज ना मिलने के कारण एक वरिष्ठ पत्रकार की मौत ने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया है। आने वाले समय में इससे प्रशासन कुछ सीखता है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 12 अगस्त को इन राशियों को व्यवसाय में मिलेगी सफलता, जानें आज का राशिफल

Nitin Gupta

जाह्नवी कपूर के डांस को देख सलमान खान ने कहा ये, आप भी जाने

mohini kushwaha

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को जमा कराने होंगे 300 करोड़ रुपये

bharatkhabar