Breaking News यूपी

लखनऊ से लेकर अंबेडकरनगर तक अधिकारियों में तेजी से फैल रहा कोरोना

लखनऊ से लेकर अंबेडकरनगर तक अधिकारियों में तेजी से फैल रहा कोरोना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों आम आदमी से लेकर अधिकारियों तक सभी को कोरोना अपना शिकार बना रहा है। लखनऊ जिला प्रशासन के एक और अधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं। वहीं अंबेडकरनगर के डीएम और सांसद भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

सांसद रितेश पांडे कोरोना पॉजिटिव

अंबेडकर नगर से लोकसभा सांसद रितेश पांडे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अतिरिक्त डीएम में भी वायरस की पुष्टि हुई है। आईएएस सैमुअल पॉल एन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। राज्य में तेजी से अधिकारियों के बीच भी संक्रमण का प्रसार हो रहा है। बीते दिनों लखनऊ के जिलाधिकारी भी कोरोना का शिकार हो गए।

लखनऊ में तेजी से बिगड़े हालात

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित प्रशासन के कई लोग लगातार कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। जिला प्रशासन के एक और अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी इस बार दोबारा संक्रमण का शिकार हो गए हैं, उन्हें पिछले वर्ष भी कोरोना हुआ था। लखनऊ में मुख्यमंत्री से लेकर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल सहित कई बड़े अधिकारी इन दिनों होम आइसोलेट हैं।

Related posts

Breaking News

बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया कांग्रेस ने समर्थन वापस लेने का ऐलान, जानें क्या रही वजह

Aman Sharma

उपचुनाव में बीजेपी को उसके कुशासन की सजा मिलेगी: राज बब्बर

Breaking News