featured यूपी

UP: 24 घंटे में मिले 15,353 नए केस, KGMU के 100 और डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित

UP: 24 घंटे में मिले 15,353 नए केस, KGMU के 100 और डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15,353 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में केजीएमयू के करीब 100 डॉक्टर व स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी है कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15,353 नए मामले सामने आए हैं। उन्‍होंने बताया कि, प्रदेश में अब तक कुल 6,11,622 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, राज्‍य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 71,241 हो गई है।

‘45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जारी’

एसीएस चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया कि, प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,03,780 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,67,61,069 सैंपल की जांच की गई है। उन्‍होंने कहा कि, प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में अब तक 72,72,734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 12,42,562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार कुल 85,15,296 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

केजीएमयू में करीब 250 व पीजीआइ में 100 संक्रमित

उधर, लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के करीब 100 और डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित हो गए हैं। इस तरह केजीएमयू में 200 से ज्‍यादा डॉक्‍टर व स्टाफ संक्रमित हो गए हैं। वहीं, डफरिन अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका समेत 40 डॉक्‍टर व स्टाफ, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के 10 नए नर्सिंग स्टाफ में संक्रमण मिला है। अब एसजीपीजीआइ में 73 पैरामेडिकल स्टाफ सहित 100 डॉक्‍टर व स्‍टाफ संक्रमित हो गए हैं।

Related posts

Arvind Kejriwal Arrested: 31 मार्च को INDIA गठबंधन दिल्ली में करेगा बड़ी रैली, विपक्ष हुए एकजुट

Rahul

प्रदर्शन के बाद आपस में भिड़े सपा नेता, पूर्व सांसद ने खुलेआम चलाए लात-घूंसे

Shailendra Singh

दलित युवक को घोड़ा खरीदना पड़ा महंगा, सवर्णों ने कर दी हत्या

lucknow bureua