featured उत्तराखंड

सीएम ने SMJNPG कॉलेज में नवनिर्मित भवन एच ब्लॉक का किया लोकार्पण

WhatsApp Image 2021 04 09 at 18.41.44 e1617975927579 सीएम ने SMJNPG कॉलेज में नवनिर्मित भवन एच ब्लॉक का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने SMJNPG कॉलेज में शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर जवानों को नमन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कॉलेज में 1.5 करोड़ रुपए की लागत से और 12 हजार वर्गफीट में नवनिर्मित भवन एच ब्लॉक का लोकार्पण किया।

WhatsApp Image 2021 04 09 at 18.41.40 सीएम ने SMJNPG कॉलेज में नवनिर्मित भवन एच ब्लॉक का किया लोकार्पण

‘संक्रमित होने के बावजूद मैं कुंभ के कार्यों की समीक्षा करता रहा’

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि संत पूरे समाज को दिशा देने का काम करते हैं। महाकुंभ में अखाड़ा परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आगामी स्नान पर्वों पर भी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड से प्रभावित होने के दौरान भी मैं कुंभ के कार्यों की समीक्षा वर्चुअल रूप से लेता रहा।

WhatsApp Image 2021 04 09 at 18.41.41 सीएम ने SMJNPG कॉलेज में नवनिर्मित भवन एच ब्लॉक का किया लोकार्पण

कोविड संक्रमण से स्वस्थ होते ही 6 अप्रैल को गंगा सभा और अखाड़ा परिषद की ओर से आयोजित गंगा पूजन करके महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ों और साधु संतों की मांग पर आगामी कुंभ के लिए जमीन चिह्नित की जाएगी।

‘संतों के लिए कुंभ से बड़ा कोई धार्मिक आयोजन नहीं’

वहीं निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि साधु संतों के लिए कुंभ से बड़ा कोई धार्मिक आयोजन नहीं होता। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शाही स्नान के दिन गंगा तट पर आने और हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के लिए साधुवाद। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  महंत नरेंद्र गिरि ने धन्यवाद ज्ञापित कर उनके दीर्घायु और यशस्वी जीवन का आशीर्वाद दिया।

WhatsApp Image 2021 04 09 at 18.41.39 सीएम ने SMJNPG कॉलेज में नवनिर्मित भवन एच ब्लॉक का किया लोकार्पण

सीएम के सुखमय जीवन की कामना की

महंत रविंद्र पुरी जी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष महंत लखन गिरि, निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद, आनंद पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर बालकानंद गिरि ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर, रूद्राक्ष की माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। संतों ने उनके सुखमय जीवन एवं दीर्घायु की कामना की।

कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी लोग

इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, पूर्व महापौर मनोज गर्ग, कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा,  मुख्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय माहेश्वरी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. सरस्वती पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद खुश हरीश रावत, कहा- चुनाव में मैं पार्टी का चेहरा रहूंगा

Saurabh

UK Board 12th Exam 2021: उत्तराखंड में 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, ऐसे पास होंगे छात्र

Shailendra Singh

अमेरिका दंगों के बाद मौत के डर से परिवार सहित बंकरों में छिपने को मजबूर डोनाल्ड ट्रंप..

Mamta Gautam