Breaking News featured उत्तराखंड

UK Board 12th Exam 2021: उत्तराखंड में 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, ऐसे पास होंगे छात्र

UK Board 12th Exam 2021: उत्तराखंड में 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, ऐसे पास होंगे छात्र

उत्‍तराखंड: कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्‍तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्‍य में 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है।

मुख्यमंत्री तीरथ रावत की सहमति के बाद बुधवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जून में प्रस्तावित 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की। इससे पहले सचिवालय में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में परीक्षा रद्द करने को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसमें इसे लेकर सहमति बनी।

शिक्षा मंत्री ने कहा- छात्रों का स्‍वास्‍थ्‍य अहम

शिक्षा मंत्री पांडे ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि, बोर्ड परीक्षाएं अहम हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा छात्रों और शिक्षकों की सेहत अहम है। मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रदद् की जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि, स्थिति ठीक होने पर अंक सुधार परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

उत्‍तराखंड के शिक्षा मंत्री ने कहा कि, 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी सवा लाख छात्रों को शत-प्रतिशत पास किया जाएगा। यदि कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो उनके लिए हालात ठीक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

10वीं की बोर्ड परीक्षा पहले ही हो चुकी थी रद्द

गौरतलब है कि सरकार कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही रद्द कर चुकी है। अब 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यूके बोर्ड की परीक्षा में 12वीं में 1.24 लाख और 10वीं में 1.48 छात्र-छात्राओं ने शामिल होने के लिए आवेदन किया था, जिन्‍हें अब बिना परीक्षा पास किया जाएगा।

Related posts

भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस तरकश तनजीर, मोरक्को पहुंचा

bharatkhabar

अमेरिका भारत के कंधे पर गोली रखकर करेगा चीन का शिकार ?

Mamta Gautam

जेएनयू हिंसा पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से की बात, आवश्यक कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Rani Naqvi