featured यूपी

ऑनलाइन एग्‍जाम में सर्वर डाउन, छात्रों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में किया हंगामा  

ऑनलाइन एग्‍जाम में सर्वर डाउन, छात्रों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में किया हंगामा  

प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षार्थियों को ऑनलाइन पेपर उपलब्‍ध कराया जा रहा है। मगर, रविवार को ऑनलाइन एग्‍जाम का सर्वर डाउन होने से परीक्षार्थी अपनी उत्‍तर पुस्तिका जमा नहीं कर सके, जिसे लेकर उन्‍होंने हंगामा किया।

ऑनलाइन पेपर से 2 घंटे के समय में कॉपी पर उत्तर लिखकर सबमिट करना होता है। हालांकि, स्कैन कॉपी सबमिट करने से पहले ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका जमा नहीं हो सकी।

परीक्षा नियंत्रक का घेराव

इस बात को लेकर हजारों की संख्या में नाराज परीक्षार्थियों ने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पहुंचकर परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। इस दौरान उन्‍होंने नारेबाजी भी करनी शुरू कर दी। सैकड़ों की संख्या में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षार्थियों के साथ-साथ बैंक पेपर के भी परीक्षार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचकर हंगामा काटा।

इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा गया कि आज शाम पांच बजे से लेकर सात बजे तक परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जमा कर सकते हैं।

विवि के आश्‍वासन के बाद प्रदर्शन खत्‍म  

इसके अलावा आंसर सीट जमा करने से वंचित रह गए परीक्षार्थियों के लिए अगले दिन दो घंटे के बजाए 45 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा, जिसमें कि परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका जमा करने में किसी प्रकार की दिक्‍कता ना हो। विश्वविद्यालय से मिले आश्‍वासन के बाद परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन खत्‍म किया।

Related posts

इस अंदाज में दी आइटम गर्ल राखी सावंत ने कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ को शादी की बधाई

Rani Naqvi

CM योगी के आदेश के बाद भी नहीं सुधर रहा ये महकमा, अधिकारी नहीं उठाते फोन

piyush shukla

हरियाणाः गुरुग्राम को मिली 25 नई हाईटैक बसों की सौगात,मंत्री ने भी लिया बस के सफर का आनंद

mahesh yadav