featured Breaking News देश यूपी

यूपी में महागठबंधन की अटकलें, मुलायम से फिर मिले ‘पीके’

PK यूपी में महागठबंधन की अटकलें, मुलायम से फिर मिले 'पीके'

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही पार्टियों की नई रणनीतियां सामने आ रही हैं। इस बार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में महागठबंधन की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। खबर है कि कांग्रेस के लिये रणनीति बना रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशान्त किशोर (पीके) सपा प्रमुख मुलायम सिंह से मुलाकात की है।

pk

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो प्रशान्त किशोर ने मुलायम से मुलाकात कर महागठबंधन का खाका खीचने की चर्चा की है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच इशको लेकर लंबी मुलाकात हुई है। पीके की इस मुलाकात से प्रदेश में सपा, उसके साथ गठबंधन के इच्छुक दलों जदयू, रालोद, राजद तथा कांग्रेस का महागठबंधन बनाये जाने की अटकलें और तेज हो गयी हैं।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमान संभाल रहे प्रशान्त किशोर 4 नवंबर को दिल्ली में सपा प्रमुख से मिले थे। हालांकि सपा ने अभी इस मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

आपको बता दें कि बिहार में भी विधानसभा चुनाव से पहले बनाए गए महागठबंधन में सपा की अहम भूमिका रही थी। जिसकी कमान मुलायम सिंह यादव को सौंपी गई थी। लेकिन चुनाव से ठीक पहले सपा मन चाही सीटें ना मिलने का हवाला देते हुए पीछे हट गयी थी।

Related posts

चुनावी रैली के दौरान पाकिस्तान में हुआ विस्फोट, 4 लोगों की हुई मौत, 14 लोग घायल

rituraj

सीएम अखिलेश ने किया फूड एंव हर्बल पार्क का शिलान्यास

piyush shukla

विकास दुबे के बहाने ब्राह्मणों का दर्द कुरेदने में जुटे सतीश मिश्रा

Shailendra Singh