Uncategorized

महबूबा ने साधा निशाना: वाजपेयी सरकार के जैसा नहीं कर पा रहे हैं मोदी

Mehbooba mufti महबूबा ने साधा निशाना: वाजपेयी सरकार के जैसा नहीं कर पा रहे हैं मोदी

श्रीनगर। पाकिस्तान की तरफ से हो रहा लगातार सीजफायर उल्लंघन चिंता का सबब बना हुआ है, इसी को लेकर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया है। महबूबा ने कहा है कि पाकिस्तान पर लगाम लगाने में मोदी सरकार अपेक्षाकृत वाजपेयी सरकार के नाकाम साबित हो रही है, उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में वर्ष 2008 में पाकिसतन की तरफ से कोई सीजफायर नहीं किय गया। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में यहां हर रोज पाकिस्तान नियमों का उल्लंघन किए जा रहा है।
mehbooba-mufti

महबूबा ने एक संबोधन मे कहा कि पाकिस्तान किसी भी सूरत में नहीं बदल सकता है। दोस्तों का बदलना आसान है पर पड़ोसी नहीं बदला जा सकता, महबूबा ने कहा कि वाजपेयी जी ने यह बात कही थी आज वह सही साबित हो रही है। एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि अलगाववादी घाटी में शांति भंग करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, जम्मू कश्मीर स्कूलों को जलाया जा रहा है, अलगाववादियों का पूरा प्रयास है कि वें शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करें।

महबूबा ने आगे कहा कि अलगाववादियों के इन मनसूबों को किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा, जल्द से जभ्द इस मुद्दे की जांच कर दोषियों को सजा दी जाएगी। शिक्षा को प्रभावित करने वाले लोग ना सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है साथ ही वें लोग घाटी में अशांति फैलाकर लोगों में डर पैदा करना चाहते हैं जिनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related posts

कोविड ड्यूटी में शहीद कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देंगे फार्मासिस्ट

Shailendra Singh

घाटी के पुलवामा में आतंकी समीर टाइगर के जनाजे में आतंकियों ने की शिरकत

Rani Naqvi

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने यूपी में छेड़ा पोस्टर वार

Rani Naqvi