featured देश

कोरोना का लगातार बढता संक्रमण चिंताजनक, 24 घंटे में आए 59,118 नए मामले

Capture 5 कोरोना का लगातार बढता संक्रमण चिंताजनक, 24 घंटे में आए 59,118 नए मामले

कोरोना संक्रमण से जुड़ी बुरी खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है. वैक्सीन के आ जाने से संक्रमण को दौर थमने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन उसपे भी पानी फिरता दिखाई दे रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में 59,118 नए संक्रमण के मामले सामने आए है. जबकि 257 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. जिससे भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,18,46,652 पहुंच गया है.

तेजी से बढ़ रहे है दस राज्यों में संक्रमण के मामलें

हालांकि की 1,12,64,637 लोग संक्रमण को मात दे चुके है जबकि 1,60,949 लोगों की इस संक्रमण की वजह से जान जा चुकी है. भारत में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 4,21,066 पंहुच गया है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक भारत में दस राज्यों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ रहे है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान.

6 राज्यों में स्थिति चिंताजनक

पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में से 80 प्रतिशत मामलें 6 राज्यों से आए है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ, केरल और गुजरात जबकि महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर है कुल केस 35,952 और मरने वालों का आंकड़ा 111 पंहुच गया है. इसके बाद पंजाब में 2,661, कर्नाटक में 2,523, छत्तीसगढ में 2,419 केरल में 1,989 और गुजरात में 1,961 नए मामले रिपोर्ट हुए है.

 

Related posts

सेना की ताकत बढ़ाने बेड़े में शामिल होंगे 83 तेजस

Rahul srivastava

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन में बढ़ी पाबंदियां, लोगों को हो रही परेशानी

Rahul

हरियाणा से आयी दिल खुश कर देने वाली तस्वीरें, पीपीई पहनकर बाल काट रहे नाई..

Mamta Gautam