featured राजस्थान राज्य

राजस्थान: धौलपुर ABVP ने स्टूडेंट्स की समस्याओं पर प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन राजस्थान: धौलपुर ABVP ने स्टूडेंट्स की समस्याओं पर प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

धौलपुर: धौलपुर की एबीवीपी इकाई ने स्टूडेंट्स की समस्याओं के निस्तारण कराने को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। धौलपुर एबीवीपी के जिला संयोजक दिनेश गुर्जर ने मामले में बताया कि कोरोना महामारी के वजह से लगे लॉक डाउन के बाद अब कॉलेज खुलने शुरू हो गए हैं। स्टूडेंट्स भी अब रोजना कॉलेज पढ़ाई करने के लिए आ रहे हैं, लेकिन कॉलेज का आलम यह है कि पढ़ाई व व्यवस्था के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है।

GYAPAN1 राजस्थान: धौलपुर ABVP ने स्टूडेंट्स की समस्याओं पर प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी ने ज्ञापन में इन बिंदुओं की दुरस्तगी जल्द करने की मांग की है-

1-पीने के पानी के लिए केवल स्टाफ का वाटर कूलर चालू है जबकि छात्रों के दोनों वाटर कूलर खराब पड़े हुए हैं!
2-कॉलेज की कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लग रही हैं, जिसके कारण अधिकांश स्टूडेंट्स बिना पढ़े वापस घर लौट जाते हैं।
3- प्रैक्टिकल की कक्षाएं नियमित नहीं चलाई जा रही हैं, जिसे शीघ्र चलाया जाए।
4-कॉलेज की शौचालय की साफ-सफाई कराई जाए।

ज्ञापन देने में येे रहे मौजूद

प्रबंधन को ज्ञापन देने के क्रम में एबीवीपी जिला संयोजक दिनेश गुर्जर ,नगर सह मंत्री राहुल मथुरिया, संदीप पहाड़िया, गगन सिरोही, गगन मीणा ,अरुण ,कृष्णा गुर्जर ,अभिषेक कुमार ,रविंद्र, हेमंत, नितिन ओझा ,लोकेश, मनोज कुमार, पीयूष जैन ,आकाश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट…

Related posts

उत्तराखण्ड को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए मिशन मोड में किया जाएगा काम

Rani Naqvi

उत्तराखंड से सामने आया चोटी कटने का मामला, दहशत का माहौल

Pradeep sharma

हार्डकोर नक्सली सुरंग यादव के आत्मसमर्पण से लगा भाकपा माओवादियों को झटका

Rani Naqvi