featured देश

बंगाल चुनाव: नंदीग्राम के संग्राम में ममता v/s शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट

mamta and adhikari बंगाल चुनाव: नंदीग्राम के संग्राम में ममता v/s शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट

कोलकाता: बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अभी पहले दो चरणों के चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने टीएमसी से आए शुभेंदु अधिकारी को ममता के खिलाफ टिकट दिया है। अधिकारी सीएम ममता को नंदीग्राम में टक्कर देंगे। लेकिन देखना होगा कि नंदीग्राम का संग्राम कौन जीतेगा? बता दें कि सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं। उनके अलावा क्रिकेटर अशोक डिंडा को मोयना सीट से मैदान में उतारा गया है।

किसे कहां से मिला टिकट?

बीजेपी आलाकमान ने अपनी पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हिै। जबकि बीजेपी ने सहयोगी पार्टी आजसू के लिए बाघंडी सीट छोड़ी हैं। पहले चरण के लिए खेजरी सीट से शांतनु प्रमाणिक, कंठी उत्तर सुनीत सिंघा, भागबनपुर से रविंद्रनाथ मैती, खेजुरी से शांतनु प्रामाणिक, कांति दक्षिण से अरुप कुमार दास, रामनगर से स्वदेश रंजन नायक को टिकट दिया है। गौरतलब है कि साल 2016 में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महज़ तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार बीजेपी ने बंगाल चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने भी दो सौ से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर चुकी है
। हालांकि देखना होगा कि पार्टी इस बार के चुनाव में क्या कमाल कर पाती है।

कब-कब है चुनाव?

294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में मतदान की शुरुआत होगी। फिर एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

ये रही पूरी लिस्ट ?

BJP 3 बंगाल चुनाव: नंदीग्राम के संग्राम में ममता v/s शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट BJP LIST 2 बंगाल चुनाव: नंदीग्राम के संग्राम में ममता v/s शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट BJP LIST बंगाल चुनाव: नंदीग्राम के संग्राम में ममता v/s शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट BJP LIST 4 बंगाल चुनाव: नंदीग्राम के संग्राम में ममता v/s शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट

दिलचस्प होगा नंदीग्राम का मुकाबला

कभी ममता के करीब रहे शुभेंद्र अधिकारी आज उन्हीं के खिलाफ सियासी मैदान में ताल ठोक दी है। बीजेपी ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया है। जिससे यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका है। हालांकि अब देखना होगा कि नंदीग्राम का संग्राम कौन जीतेगा।

पहले से ज्यादा मजबूत हुई बीजेपी

बीजेपी पश्चिम बंगाल में पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। इसके पीछे वजह यह भी है कि पार्टी आलाकामन के नेताओं ने लगातार बंगाल का दौरा किया है। और जनता से संवाद बनाए रखा। तो वहीं दूसरी तरफ टीएमसी के कई बड़े नेता बीजेपी में भी शामिल हुए हैं। जिससे पार्टी इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है।शनिवार को ही टीएमसी से पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिल्ली में जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। इस दौरान त्रिवेदी ने ममता पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।

Related posts

टीवी की दुनिया के बड़े एक्टर समीर शर्मा की आत्महत्या से जुड़े रहस्य आये सामने..

Rozy Ali

पानी में डूबी गुफाओं में वैज्ञानिकों को मिले चौंकाने वाले रहस्य..

Mamta Gautam

शादी के बाद फूट-फूटकर रो रही हैं कॉमेडियन भारती सिंह, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

mohini kushwaha