Breaking News featured देश

मंदीप की शहादत का सेना ने लिया बदला, एलओसी पर दागी तोपें

Pakistan ceasefire voilation on naushera sector मंदीप की शहादत का सेना ने लिया बदला, एलओसी पर दागी तोपें

जम्मू। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर काफी लंबे समय से तनाव जारी है। पाकिस्तान की तरफ से कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही गोलाबारी के चलते जवाबी कार्यवाही में पाक को भारी नुकसान हुआ था तो वहीं भारतीय सेना के कई जवान भी शहीद हुए थे। लेकिन कुछ दिन पहले सीमापार से आए आतंकियों ने बीएसएफ के जवान मंदीप के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था जिसका सेना ने करारा जवाब देने की बात कही थी। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय सेना ने इसका बदला ले लिया है।

pakistan-ceasefire-voilation-on-naushera-sector

खबर के मुताबिक दीवाली के ठीक एक दिन पहले भारतीय सेना ने 13 साल में पहली बार एलओसी पर तोपों का इस्तेमाल किया है। जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों की 4 चौकियों तबाह हो गई थी जिसमें करीबन 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए है। जानकारी के मुताबिक ये कार्यवाई उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में की गई। बता दें कि ये पहला मौका जब सरकारी सूत्रों ने इस बात को स्वीकार किया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में पेट्रोलिंग कर रहे है सेना के दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया तो वहीं मंदीप नाम का जवान शहीद हो गया था। लेकिन आतंकियों ने भागने से पहले सेना के इस जवान के बर्बरता की और उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया। मंदीप हरियाणा स्थित कुरुक्षेत्र के अंतेहरी गांव के रहने वाले थे और 17 सिख रेजिमेंट में तैनात थे। मंदीप की शादी साल 2014 में हुई थी।

Related posts

UP News: बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत

Rahul

मालदीव और चीन के बीच गुप्त समझौता से भारत चिंतित

Rani Naqvi

New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में आया भूंकप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 7.1 तीव्रता

Rahul