दुनिया

चिली में आज भयंकर भूकंप के झटके

Earth quack चिली में आज भयंकर भूकंप के झटके

सैंटियागो। मध्य एवं दक्षिण चिली में शुक्रवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 दर्ज की गई। आंतरिक मंत्रालय के आपातकाल के राष्ट्रीय कार्यालय (ओएनईएमआई) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “प्राथमिक रिपोर्ट से पता चलता है कि भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही आधारभूत सेवाएंऔर बुनियादी ढांचा क्षतिग्रसत हुआ है।”

earth-quack
ओएनईएमआई के मुताबिक, “तकनीकी एजेंसियां क्षेत्रीय स्थिति का आकलन कर रही हैं।” राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.21 बजे आया। इसका केंद्र कुरिको में 30 किलोमीटर केंद्र में रहा। हालांकि, भूकंप की वजह से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Related posts

नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कैबिनेट की बुलाई बैठक

shipra saxena

अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी का ह्यूस्टन में जोरदार स्वागत, प्रोटोकोल तोड़ पीएम मने किया ये काम

Rani Naqvi

तंजानिया में भूकंप से 11 की मौत

bharatkhabar