featured मनोरंजन

किसान आंदोलन पर अजय देवगन की चुप्पी पर उठा सवाल? अभिनेता की कार रोकने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

Ajay Devgan silence on the farmer movement

नई दिल्ली: अभिनेता अजय देवगन इन दिनों चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, एक शख्स को उनकी कार रोकने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक कथित तौर पर किसान आंदोलन का समर्थक है और एक्टर की कार रोककर उनसे आंदोलन को लेकर ट्वीट ना करने की कराण पूछा था?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सुबह सवा आठ बजे की बतायी बताई जा रही है। उस दौरान अजय देवगन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्मसिटी जा रहे थे। वह फिल्मसिटी के गेट में दाखिल होने ही वाले थे कि खुद को किसान समर्थक कहने वाले एक युवक ने अजय की कार रोक ली और उनसे पूछने लगा कि किसानों को आंदोलन करते हुए 100 दिनों से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन उन्होंने उनके समर्थन में ट्वीट क्यों नहीं किया? इससे आस-पास अफरा-तफरी छा गयी। लगभग 15 मिनट तक अजय की कार वहीं रुकी गई। पुलिस की मदद से वहां से अजय देवगन की कार को निकाला गया। बता दें कि अजय देवगन गंगूबाई काठियावाड़ी के सेट पर जा रहे थे, जो फिल्मसिटी में लगा हुआ है।

Related posts

कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद सीएम योगी के मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए थे स्वास्थ्य मंत्री

Rani Naqvi

गुजरातः भाजपा ने जसदण विधानसभा सीट मारी बाजी, रूपाणी निकालेंगे विजय रैली

mahesh yadav

मुजफ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का अपमान, युवकों को ऐसे सिखाया गया सबक  

Shailendra Singh