featured यूपी हेल्थ

कोरोना की चपेट में दोबारा संगम नगरी, मिलने लगे नए मरीज

कोरोना की चपेट में दोबारा संगम नगरी, मिलने लगे नए मरीज

प्रयागराज: कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी होते ही लोग फिर निश्चिंत होने लगे थे। इसी का परिणाम है कि संगम नगरी में एक बार फिर इसने दस्तक दी है। मंगलवार को यहां कुल 19 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के स्कूल में कोरोना ने दी दस्तक, मिले 13 मरीज

पुलिस लाइन में फैल रहा वायरस

पुलिस लाइन में बने कंट्रोल रूम तक कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। यहां कार्यरत सब इंस्पेक्टर सहित चार महिला कर्मचारियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया, सभी कर्मी सकते में आ गए।

संक्रमितों को भेजा गया अस्पताल

कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों को इससे जुड़े कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क मे आने वाले सभी 40 लोगों को क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। पुलिस अधिकारियों द्वारा लाइन दुरुस्त होने के बाद कंट्रोल रूम को सैनिटाइजेशन कराके फिलहाल बंद कर दिया गया है।

कोरोना की चपेट में दोबारा संगम नगरी, मिलने लगे नए मरीज

कंट्रोल रूम हो रहा शिफ्ट

कंट्रोल रूम का कामकाज बाधित न हो इसीलिए इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सैनिटाइजेशन और वहां कार्यरत सभी पुलिस कर्मचारियों की जांच के बाद ही दोबारा यहां काम शुरु हो पायेगा।

वह उत्तर प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या पर नजर डालें तो 24 घंटे में 108 नए मामले सामने आए। कोरोना की नई लहर आने से प्रदेश में एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

राजधानी लखनऊ में भी 24 घंटे में 21 नए मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

Related posts

IPL 2023 CSK vs PBKS: आज चेन्नई और पंजाब में भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul

अमेरीका ने सीरिया से अपने सैनिक हटाना शुरू किया- व्हाइट हाउस

mahesh yadav

सपा और कांग्रेस के विलय की सुगबुगाहट हुई तेज

Rani Naqvi