featured दुनिया देश

अमेरीका ने सीरिया से अपने सैनिक हटाना शुरू किया- व्हाइट हाउस

अमरीका ने सीरिया से अपने सैनिक हटाना किया शुरू- व्हाइट हाउस

अमेरीका ने सीरिया से अपने सैनिक हटाने शुरू कर दिये हैं। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने सीरिया में इस्लामिक स्टेट को हरा दिया है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि अमरीकी सैनिक सीरिया से लौटने शुरू हो गए हैं। वहीं  अमरीकी सांसदों ने ट्रम्प प्रशासन को चेतावनी दी कहा यह एक गंभीर भूल है। बता दें कि अमरीकी सैनिक बड़ी संख्या में दक्षिण सीरिया के कुर्द क्षेत्र में तैनात हैं। सीरियाई कुर्द गठबंधन और अरब लड़ाकों के साथ साझेदारी को सीरिया की लोकतांत्रिक ताकतों के रूप में जाना जाता है।

 

अमरीका ने सीरिया से अपने सैनिक हटाना किया  शुरू- व्हाइट हाउस
अमेरीका ने सीरिया से अपने सैनिक हटाना किया शुरू- व्हाइट हाउस

इसे भी पढ़ेंःसीरिया पर और हमले नहीं करेगा अमेरिका : लावरोव

सीरियाई कुर्द गठबंधन और अरब लड़ाकों को चार साल पहले इस्लामिक स्टेट आतंकवादी गुट का प्रभुत्व खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का श्रेय दिया जाता है। हालांकि यह आतंकी गुट अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हाल में अमरीकी रिपोर्ट के ने सीरिया में लगभग 14 हजार आतंकवादी होने की बात कही है। जबकि लगभग इससे अधिक पड़ोसी देश इराक में हैं। अभी भी खतरा है कि कभी दुबारा अपनी ताकत को बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःजिन्ना के छल का शिकार : बलोचिस्तान

गौरतलब है कि बुधवार को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएस आतंकियों पर अमेरिकी सेना की जीत का दावा किया। उन्होंने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियान के बाद ट्रम्प प्रशासन ने सैन्य कर्मचारियों को अलग-अलग चरणों में वापस लाना शुरू भी कर दिया है। पेंटागन ने कुछ देर बाद ही सैंडर्स के बयान को ठोस करते हुए कहा कि गठबंधन देशों ने आईएस के कब्जे वाले इलाकों को आजाद करा लिया है।

खबर के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग के कर्मचारियों को सीरिया से अगले 24 घंटे में ही वापस बुला लिया जाएगा। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से सैनिकों को पूरी तरह बाहर निकालने में 60 से 100 दिन तक लग सकते हैं।सीरिया में अभी करीब 2 हजार अमेरिकी सैनिक हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

पनामा मामले में चुप रहने के लिए नवाज ने ऑफर किए थे पैसे : इमरान खान

shipra saxena

ED के शिकंजे में महिला IAS, 25 करोड़ कैश बरामद, गिनने के लिए लाई गईं मशीनें

Rahul

कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य सेवा से लेकर निर्माण कार्यों का लिया जायजा

Trinath Mishra