Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी

यूपी विधानसभा का बजट सत्र , सदन में विपक्ष का हंगामा

vidhansabha यूपी विधानसभा का बजट सत्र , सदन में विपक्ष का हंगामा

लखनऊ – यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। जहाँ एक और विधान सभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही विधानसभा में बजट सत्र के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण शुरू होते ही सपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बजट सत्र के दौरान राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

जाने क्या बोली बजट को लेकर राज्यपाल –
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने अभिभाषण में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का ज़िक्र किया जिसे अभी 16 फरवरी से शुरू किया गया है। जिसमे सिविल सेवा परीक्षा पीसीएस जे ,नीट, और एनडीए ,सीडीएस के लिए प्रतिभागी छात्रों को निशुल्क पशिक्षण देना शुरू किया गया है। सत्र के दौरान राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है। हमारा देश व प्रदेश भी महामारी की चपेट में आया। किंतु पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी सरकार ने कोरोना संकट काल में दृढ़ इच्छा शक्ति, परिपक्वता, संवेदनशीलता के साथ कोरोना संक्रमण को प्रभावित होने से सफलता हासिल की है जिसकी सराहना पीएम मोदी व WHO भी कर चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना जांच के लिए सार्वजनिक क्षेत्र में 125 लैब और निजी क्षेत्र में 104 लैब क्रियाशील हैं। कोविड जांच की क्षमता को शून्य से 2 लाख प्रतिदिन पहुंचाने, कोरोना मरीजों के लिए डेढ़ लाख से अधिक बेड और हर जिले में आईसीयू की स्थापना, हेल्थ सेक्टर को सुदृढ़ बनाने और कोरोना प्रबंध में सरकार ने जो काम किया है उसकी राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई। उनके इस अभिभाषण पर विपक्ष ने अपनी मेज़ थपथपाई और खासकर सपा विधायकों ने जमकर नारे बाजी की। जिसके चलते सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी है।

Related posts

सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जायें : योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई फायरिंग, कई लोगों के मारे जाने की खबर

Rahul

नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह की मौत की अफवाहों पर लगा विराम, 20 दिन बाद  एक समारोह में आया नजर 

US Bureau