featured यूपी

‘सिंघम’ और ‘पावरी मीम’ पर UP Police का मजेदार ट्वीट, दिया चेतावनी भरा संदेश

‘सिंघम’ और ‘पावरी मीम’ पर UP Police का मजेदार ट्वीट, दिया चेतावनी भरा संदेश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश पुलिस अलग अंदाज में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से मजाकिया पोस्‍ट करते हुए लोगों को चेतावनी देती है। यूपी पुलिस अपने विभिन्‍न सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल मीम्‍स और मूवी सीन्‍स के कुछ शॉट्स का उपयोग करके लोगों को अपराध के प्रति जागरूक भी करती है और उन्‍हें चेताती भी है।

यह भी पढ़ें: एक अप्रैल से महंगा होने वाली है मोबाइल कॉल और इंटरनेट, आपकी जेब पर भी पड़ेगा इसका असर

यूपी पुलिस ने एक बार फिर अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट के माध्‍यम से फिल्‍म ‘सिंघम’ का एक वीडियो क्लिक शेयर करते हुए महिला सुरक्षा का संदेश दिया है। शेयर किए गए वीडियो में कुछ गुंडे सरेआम एक अभिनेत्री कालज अग्रवाल के साथ छेड़कानी करते दिखाई देते हैं। यहां यूपी पुलिस ने लिखा- ‘ये छेड़खानी करने वाले हैं।’

शिकायत पर तत्‍परता का संदेश   

इसके बाद अभिनेत्री की शिकायत पर तत्‍परता दिखाते हुए पुलिस की भूमिका निभा रहे अभिनेता अजय देवगन अभिनेत्री को बाइक पर बिठाकर उन गुंडों के पास ले जाते हैं। यहां पर यूपी पुलिस ने लिखा- ‘ये हम हैं।’

धमकी से नहीं डरती पुलिस

इस वीडियो क्लिप में आगे दिखाया गया है कि एक गुंडा अपना रसूख दिखाकर पुलिस को डराने की कोशिश कर रहा है। मगर, अगली ही सीन में दिखाया गया है कि अगर पुलिस अपने पर उतर आई तो क्‍या कर सकती है। यहां यूपी पुलिस ने लिखा- ‘और अब पुलिस के साथ इनकी PAWRI होगी।’

 

 

पावरी मीम से भी दिया था संदेश

इससे पहले यूपी पुलिस ने एक ट्वीट करते हुए ‘पावरी हो रही है’ मीम के जरिए लोगों से अपील की, ‘यदि देर रात तक चल रही किसी पार्टी (जश्न या समारोह) के कारण उन्हें परेशानी हो रही है, तो वे आपात नंबर 112 पर फोन कर इसकी शिकायत कर सकते हैं।’

कॉल 122 सेवा ने किया ट्वीट

उत्‍तर प्रदेश पुलिस की कॉल 112 सेवा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ये हम हैं और यह हमारी कार है। अगर देर रात हो रही किसी पावरी से आपको दिक्‍कत हो रही है, तो ये हमारा नंबर है- 112.’ इस ट्वीट के साथ साझा की गई तस्‍वरी में कॉल 112 की कार नजर आ रही है। तस्‍वीर में शीर्षक लिखा है- ‘यदि देर रात कोई पार्टी हो रही है और आपको इससे दिक्‍कत हो रही है, तो 112 पर फोन करें।’

 

Related posts

शिल्पा शिंदे ने सुनाया अपना दुख-हसंते हसंते हो जाओगें पागल

mohini kushwaha

लखनऊः डीजीपी के रियरमेंट पर नहीं होगा विदाई समारोह का आयोजन, ये है वजह

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, दो दिन का किया कार्यबहिष्कार  

Saurabh