featured यूपी

UP News: 15 फरवरी से सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय खोले जाने का आदेश जारी

UP News: 15 फरवरी से सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय खोले जाने का आदेश जारी

लखनऊ: कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। साथ ही सभी कामकाज पटरी पर आने लगे हैं। शिक्षा व्यवस्था भी फिर से सुचारू रूप से शुरू की जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सभी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय खोले जाने का आदेश जारी हो गया।

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 15 फरवरी से खुलेंगे विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय जैसे अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए काफी विचार विमर्श किया गया। लॉकडाउन के चलते छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से विद्यालय से जुड़े हुए थे। लेकिन अब भारी विचार-विमर्श के बाद सभी को दोबारा कैंपस में बुलाने की रणनीति बनाई गई है।

कई शर्तों के साथ खुलेंगे विद्यालय
वायरस अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसीलिए सभी जरूरी दिशा निर्देशों को आवश्यक किया गया है। कैंपस में मास्क, सैनिटाइजर, 2 गज की दूरी जैसे नियम कड़ाई से लागू किए जाएंगे।

WhatsApp Image 2021 02 13 at 7.14.48 AM UP News: 15 फरवरी से सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय खोले जाने का आदेश जारी

WhatsApp Image 2021 02 13 at 7.14.48 AM 1 UP News: 15 फरवरी से सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय खोले जाने का आदेश जारी

पूरे कैंपस को पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। इन सभी शिक्षण संस्थानों में जरूरी उपकरण जैसे थर्मल स्कैनिंग, हैंडवाश, सैनिटाइजर आदि प्राथमिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। किसी भी छात्र या शिक्षक को खांसी, जुखाम व बुखार होने की स्थिति में तुरंत उपचार के लिए भेजा जाएगा।

कोरोना गाइडलाइन का पालन छात्रावास में भी होगा। क्लास रूम में छात्रों को 6 फीट की दूरी पर बिठाया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेश करने के लिए उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग दरवाजे इस्तेमाल में लाए जाएंगे।

Related posts

कारगिल लड़ाई में ही मारे जाते नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ

Srishti vishwakarma

10 साल बाद बढ़ा यमुना का वाटर लेवल, उत्तराखंड-पंजाब समेत 5 राज्यों में भारी बारिश

Rahul

शाहीन बाग में वार्ताकारों से बात करते हुए कहा कि अगर गोली भी चली तो एक कदम भी नहीं हटेंगे

Rani Naqvi