Breaking News देश

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 3 दिवसीय यात्रा के लिए नेपाल पहुंचे

President Pranab Mukherjee will inaugurate the Habitat houses राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 3 दिवसीय यात्रा के लिए नेपाल पहुंचे

काठमांडू। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को नेपाल की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर काठमांडू पहुंचे। पिछले 18 वर्षो में यह भारत के किसी राष्ट्रपति की पहली अधिकारिक यात्रा है। नेपाल की उनकी समकक्ष विद्या देवी भंडारी ने त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के वीवीआईपी लाउंज में उनका स्वागत किया। मुखर्जी के नेतृत्व में 36 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा है।

president-pranab-mukherjee-will-inaugurate-the-habitat-houses

प्रशासन ने मुखर्जी के आगमन से पूर्व हवाईअड्डा बंद कर दिया।हवाईअड्डा प्रशासन ने बुधवार सुबह एक नोटिस जारी कर सूचित कर दिया था कि मुखर्जी के आगमन से 25 मिनट पूर्व और उनके पहुंचने के बाद अगले 25 मिनट तक सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया जाएगा।

मुखर्जी की यात्रा के मद्देनजर राजधानी में 5,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है और काठमांडू की सभी प्रमुख सड़कों को सार्वजनिक प्रयोग के लिए बंद कर दिया गया है।सरकार ने मुखर्जी के सम्मान में राजकीय अवकाश की घोषणा की है।मुखर्जी से पहले के.आर. नारायणन ने 28 मई, 1998 को नेपाल का दौरा किया था।मुखर्जी दिन में बाद में राष्ट्रपति भंडारी के आधिकारिक निवास शीतल निवास में एक बैठक में सम्मिलित होंगे।

मुखर्जी गुरुवार को पशुपतिनाथ मंदिर में प्रार्थना करेंगे और काठमांडू यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे, जहां उन्हें एक मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। वह इंडिया फाउंडेशेन की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में भी शामिल होंगे।साथ ही वह प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।शुक्रवार को वह पोखरा और जनकपुर जाएंगे और जनकपुर में स्थित जानकी मंदिर में पूर्जा अर्चना करेंगे। उसी दिन (शुक्रवार) मुखर्जी काठमांडू लौटेंगे और भारत के लिए रवाना होंगे।

Related posts

बरसात शुरू होने से पहले नेपाल ने की नीच हरकत, भारत के बांध मरम्मत का काम रोका..

Mamta Gautam

केंद्र सरकार का फैसला,अब शहरी क्षेत्रों में 70 की स्पीड से दौड़ेगी कार

lucknow bureua

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दी दस्तक, ब्रिटेन से लौटे यात्रियों में 6 हुए संक्रमित

Aman Sharma