Breaking News featured यूपी

UPJEE पॉलिटेक्निक परीक्षा तिथि का ऐलान, 15 जून से होगी प्रवेश परीक्षा

UPJEE पॉलिटेक्निक परीक्षा तिथि का ऐलान, 15 जून से होगी प्रवेश परीक्षा

लखनऊ: UPJEE पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा से जुड़ी नई अपडेट आ गई। प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है। एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह जानकारी काफी फायदेमंद साबित होगी।

जून महीने में होगी प्रवेश परीक्षा
पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन 15 से 20 जून के बीच में होगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद से जुड़ी अलग-अलग पॉलिटेक्निक संस्थाएं, जिनमें राजकीय, निजी एवं अनुदानित क्षेत्र की संस्थाएं इसके अंतर्गत आयेंगी। यह प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-22 के लिए होनी है।

दो अलग-अलग पालियों में होगी परीक्षा
इस प्रवेश परीक्षा को आयोजित करने के लिए प्रशासन ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। निर्धारित दिनों पर पहली पाली में सुबह 9:00 से 12:00 बजे का समय निर्धारित हुआ है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक का वक्त निर्धारित है।

पूरी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन रखा गया है। इसके लिए फरवरी महीने में ही आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए इन बदलावों को लागू किया गया है।

Related posts

हवालात से फरार कैदी फिल्मी तरीके से आए पकड़ में

kumari ashu

रेल बजट की जगह किसान बजट पेश करे सरकार: राहुल

bharatkhabar

मऊ और गाजीपुर विधानसभा सीट से अंसारी परिवार पीछे

kumari ashu