लाइफस्टाइल

अगर सेल्फी में दिखना चाहते हैं बेस्ट…अपनाएं ये तरीके

selfe pic अगर सेल्फी में दिखना चाहते हैं बेस्ट...अपनाएं ये तरीके

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किग के टाइम में आपको सेल्फी न लेने वाले शायद ही कहीं दिखेंगें। फैशन ट्रेंड के साथ आजकल सेल्फी भी एक ट्रेंड बन गया है जो कि बदलता ही नहीं। सेल्फी का क्रेज बच्चों ही नहीं बड़ो में भी दिखाई देता है। आप कहीं घूमने जाएं और सेल्फी न लें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आइए जानते है कुछ ऐसे तरीके जिससे आपकी सेल्फी भी दिखे पिक्चर परफेक्ट।

selfe_pic

– सेल्फी लेते समय बेस्ट लुक के लिए फेस की पोजीशन किसी एक साइड पर हो तो सेल्फी में चार चांद लग जाते हैं।

– सेल्फी लेते समय कैमरे को जूम न करें इससे पिक्चर अच्छी नहीं आती।

– हो सके तो सेल्फी लेते समय कैमरे को ऊपर रखें। इससे फोटो में आपका फेस मोटा नहीं दिखता।

– परफेक्ट सेल्फी के लिए जरूरी है कि रौशनी सही हो। कम रौशनी में ली गई सेल्फी अच्छी नहीं आती।

– सेल्फी लेते समय स्क्रीन को देखने से ज्यादा बेहतर पिक्चर कैमरे को देखने से ली जा सकती है।

– किसी भी पिक्चर में बैकग्राउण्ड का अच्छा होना बहुत जरूरी है। इसलिए ध्यान दें कि सेल्फी लेते समय पीछे का बैकग्राउण्ड सही हो।

– हो सके तो सेल्फी स्टिक के द्वारा सेल्फी लें। इससे सेल्फी लेना बहुत ही आसान हो जाता है और साथ ही सेल्फी काफी अटरैक्टिव दिखती है।

– सेल्फी लेते समय ये जरुरी नहीं कि आप बहुत ज्यादा मेकअप करें। ज्यादा भड़कीला मेकअप आपकी सेल्फी को खराब कर देता है। नेचुरल मेकअप के साथ ली गई सेल्फी ज्यादा असरदार होती है।

Related posts

होटल और महलों में नहीं बल्कि इस मंदिर में होगी मुकेश अंबानी के बेटे की शादी, शिव जी से है कनेक्शन

mohini kushwaha

अब ब्लैकहेड्स से चंद दिनों में मिलेगी मुक्ति, बस आपको करना होगा ये काम..

Mamta Gautam

Computer Vision Syndrome: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे कंप्यूटर विजन सिंड्रोम का शिकार

Nitin Gupta