Breaking News featured यूपी

साल के आखिरी तक वाराणसी में बनेंगी 30 नयी पुलिस चौकियां और खुलेंगे 5 नए थाने

Capture 7 साल के आखिरी तक वाराणसी में बनेंगी 30 नयी पुलिस चौकियां और खुलेंगे 5 नए थाने

यूपी के वाराणसी और पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए साल के आखिरी तक 30 नयी पुलिस चौकियां एवं 5 नए थाने बनाये जाएंगे। बीते रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ काशी दौरे पर आये मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसके संदर्भ में आदेश दिए। जिसके कथानुसार एसएसपी अमित पाठक इन थानों व चौकियों को स्थापित करने की योजना कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक योगी सरकार के पास वाराणसी पुलिस अपना प्रस्ताव पहुंचा देगी।

गृह सचिव बोले- सरकार को अपना प्रस्ताव भेजें

साल 2014 में जब पीएम नरेंद्र मोदी काशी के सांसद बने तो उसके बाद से ही आसपास के क्षेत्रों, जिलों एवं राज्यों के लोग वाराणसी में अपना ठिकाना बना लिया। इनमें बिहार-झारखंड के अलावा मध्य प्रदेश के लोग है। वाराणसी में जनसंख्या बढ़ रही है, जिसके चलते अपराधों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। चेतगंज थाना व कैंट का निरीक्षण करते हुए अवनीश अवस्थी ने एसएसपी पाठक व अन्य अधिकारियों से कहा कि पुलिस फोर्स, पुलिस चौकियों व पुलिस थाना से जुड़ी किसी भी तरह की जरूरत हो तो अपना प्रस्ताव सरकार को भेज दें।

काशी की इन जगहों पर बनेंगे नए थाने और चौकियां

राजातालाब चौकी को नया थाना बनाया जायेगा। ये रोहनिया से अलग है।
चितईपुर चौकी भी नया थाना बनेगा। ये लंका थाने से अलग है।
जाल्हूपुर चौकी को नया थाना बनाया जायेगा। ये चौबेपुर थाने से अलग है।
बजरडीहा चौकी भी नया थाना बनाया जायेगा। इसको सिगरा थाने से अलग किया जायेगा। ये कैंट रोडवेज चौकी और भेलूपुर थाने से अलग है। इसके अलावा नया थाना बनाने के लिए जमीन की खोजबीन जारी है। साथ ही साथ पूरे वाराणसी में 30 नयी पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। बता दें वाराणसी में वर्तमान समय में 28 थाने और 89 पुलिस चौकियां हैं।

Related posts

साल के पहले दिन पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन और एलपीजी सिलेंडर महंगा

Rahul srivastava

नदी में बस गिरने से 3 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत

Rahul

अब MBA कर चुके युवा संभालेंगे सरकारी अस्पतालों का कार्यभार, डॉक्टरों को करना होगा सिर्फ मरीजों का इलाज

Shailendra Singh