Breaking News featured देश

ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच बनी सहमति, इन चार रूटों से निकलेगा मार्च

WhatsApp Image 2021 01 24 at 4.01.50 PM ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच बनी सहमति, इन चार रूटों से निकलेगा मार्च

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को करीब दो महीने हो गए हैं। किसान संगठन और के बीच 11 दौर की बैठक में भी कोई समाधान नहीं निकला है। जिसके चलते सभी किसान दिल्ली के चारों ओर डेरा डाले हुए बैठें हैं। इसके साथ ही किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च निकालने को लेकर किसान अड़े हुए हैं। जिसके चलते किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के ट्रैक्टर मार्च को लेर रूट को लगातार बैठक हो रही है। जिसके बाद किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के रूट की जानकारी पुलिस को सौंप दी है। इसके साथ ही 26 जनवरी को राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर मार्च पर शाम 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

इन रूटों से होकर गुजरेगा ट्रैक्टर मार्च-

बता दें कि दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के लिए रूट मैप पर सहमति बन गई है। चार रूट पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार 1. सिंघु रूट (74 किमी) NH44-मुनीम का बाग-नरेला-बवाना-औचंडी बॉर्डर-खारखोदा-कुंडली-सिंघु बॉर्डर 2. टिकरी रूट (82.5 किमी) टिकरी बॉर्डर-नांगलोई-बपरौला गांव-नजफगढ़-झड़ौदा बॉर्डर-बहादुरगढ़-असोदा 3. गाजीपुर रूट (68 किमी) गाजीपुर बॉर्डर-अपसरा बॉर्डर-हापुड़ा रोड-IMM कॉलेज-लाल कुंआ-गाजीपुर बॉर्डर 4. चिल्ला रूट (10 किमी) चिल्ला बॉर्डर-क्राउन प्लाजा रेड लाइट-डीएनडी फ्लाइवे-दादरी रोड-चिल्ला बॉर्डर।

 

Related posts

भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 287 अंकों की बढ़त

Rahul

एक और पाकिस्तानी महिला को मेडिकल वीजा देंगी सुषमा स्वराज

Rani Naqvi

अयोध्याः किशोरी के लिए फरिश्ता बनकर आए डॉक्टर्स, अपना खून देकर बचाई जान

Shailendra Singh