Breaking News featured देश यूपी

अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, पूछा- क्या इलाहाबादी अमरूद का भी नाम बदल गया?

EsYjnhGUcAAOxWb 1 अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, पूछा- क्या इलाहाबादी अमरूद का भी नाम बदल गया?

लखनऊ। यूपी में राजनीति गरमाई हुई है। अखिलेश यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं। पिछले काफी दिनों से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर सरकार के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। शनिवार सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमरूद की तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने पूछा कि क्या इलाहाबादी अमरूद का नाम भी बदल गया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सवाल किया कि भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद इलाहाबादी अमरूदष् कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर प्रयागराजी अमरूद हो गया है।

 

गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार ने साल 2017 में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला था। राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन बन गया। इसके अलावा मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया गया है। इतना ही नहीं अखिलेश ने यह तंज योगी सरकार के द्वारा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने पर किया है। आपको बतादें कि योगी सरकार ने ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था। प्रयागराज के नाम से कुंभ को एक नई पहचान मिली।

 

इसके अलावा योगी सरकार ने यूपी के दो जिलों फैजाबाद और प्रयागराज के नाम भी बदल दिए। फैजाबाद का नाम बदलकर अब अयोध्या कर दिया गया है। साथ ही संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है। इसके अलावा यूपी के कई जिलों के नाम बदलने की भी मांग उठ रही हैं।

Related posts

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 18 घायल, 6 की मौत

Rani Naqvi

भाजपा ने कांग्रेस नेता पीएल पुनिया पर लगाया महामारी एक्ट के उल्लंघन का आरोप, मामले को लेकर कोर्ट जाएगी बीजेपी

Samar Khan

कोरोना का कहर : यूपी के इस जिले में शव जलाने के लिए लगी वेटिंग, जानिए क्‍या है पूरा मामला

sushil kumar