Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

शीतलहर ने रोक दी वाहनों की रफ्तार, अलाव का सहारा ले रहे लोग

4b558025 5c20 4773 998e 602738c0ad51 शीतलहर ने रोक दी वाहनों की रफ्तार, अलाव का सहारा ले रहे लोग

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

धौलपुर। जिले में आज फिर से कोहरे ने दस्तक दे दी। सुबह से ही आसमान में धुंध छाई रही। कड़ाके की सर्दी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग अधिकांश घरों में रहे या अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। कोहरे की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा। सुबह से ही बच्चे सड़कों पर ठिठुरते हुए दिखाई दिए। सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई।

गेहूं की फसल के लिए सर्दी काफी लाभकारी-

बता दें कि बढ़ती ठंड के कारण वाहन चालक सड़कों पर रेंगते हुए दिखाई दिए। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशी के लिए सर्दी परेशानी का भारी सबब बन गई।  पशुपालक मवेशी को सर्दी से बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखाई दिए। फसल के लिए भी अब सर्दी हानिकारक साबित हो सकती है। खासकर सरसों और आलू की फसल में कोहरा और सर्दी से नुकसान हो सकता है। गेहूं की फसल के लिए सर्दी काफी लाभकारी मानी जा रही है। कुल मिलाकर कड़ाके की सर्दी और कोहरे से आमजन की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित रही। लोगों के कामकाज और दैनिक काम पर भारी असर दिखाई दिया।

Related posts

Good News: मोबाइल फोन निर्माण में यूपी का दबदबा, 60 फीसदी का अकेले निर्यात

Aditya Mishra

उत्तर प्रदेश में बारिश बनी आफत,पिछले 24 घंटे में 10 की मौत

rituraj

योग गुरू का बयान ‘नहीं बना राम मंदिर तो हो सकता है विद्रोह’,कोर्ट से नहीं मिलेगा हल

mahesh yadav