featured देश यूपी राज्य

योग गुरू का बयान ‘नहीं बना राम मंदिर तो हो सकता है विद्रोह’,कोर्ट से नहीं मिलेगा हल

योग गुरू का बयान 'नहीं बना राम मंदिर तो हो सकता है विद्रोह',कोर्ट से नहीं मिलेगा हल

योग गुरू बाबा रामदेव ने राम मंदिर को लेकर एक बयान दिया है। रामदेव ने कहा कि अगर मंदिर नही बना तो विद्रोह हो सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वाराणसी में भी रामदेव ने कहा था कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो देश में साम्प्रदायिक माहौल खराब होगा। जो कि सामाजिक वैमनस्य पैदा करेगा। बाबा रामदेव ने राम मंदिर मामले पर कहा था कि राम मंदिर अभी नहीं, तो कभी नहीं, के कॉन्सेप्ट पर काम करना होगा।

 

योग गुरू का बयान 'नहीं बना राम मंदिर तो हो सकता है विद्रोह',कोर्ट से नहीं मिलेगा हल
योग गुरू का बयान ‘नहीं बना राम मंदिर तो हो सकता है विद्रोह’,कोर्ट से नहीं मिलेगा हल

इसे भी पढ़ेंः2019 के आम चुनाव में किसी पार्टी या नेता का समर्थन नहीं करेंगे- बाबा रामदेव

बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव ने राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। बाबा ने कहा है कि मंदिर का निर्माण कोर्ट से नहीं बल्कि संसद से होगा। स्वामी रामदेव ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण का रास्ता संसद से निकलेगा। मालूम हो कि हरिद्वार में शहरी निकाय के लिए हो रहे चुनाव में वोट डालने पहुंचे बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सच्चा राम भक्त कहा। इस मौके पर बाबा रामदेव के साथ उनके सहयोगी और पतंजली के सीईओ बालकृष्ण भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ेंःबाबा रामदेव का बयान कहा, जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त

योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि संसद पर राम मंदिर बनवाने के लिए दबाव दिया जा रहा है। योग गुरु ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संसद और कोर्ट राम मंदिर नहीं बनाते है तो देश में विद्रोह हो सकता है।याद दिला दें कि इससे पहले वाराणसी में भी रामदेव ने कहा था कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो देश में साम्प्रदायिक माहौल खराब बिगड़ेगा। जिससे सामाजिक वैमनस्य को नुकसान पहुंचेगा।

कानून लाकर ही रामंदिर का निर्माण किया जा सकता है- बाबा

रामदेव ने कहा था कि राम मंदिर के केस पर अब अभी नहीं, तो कभी नहीं के कॉन्सेप्ट पर काम करना होगा। मालूम हो कि वाराणसी में बाबा रामदेव ने राम मंदिर की सिफारिश करते हुए कहा था कि राम मंदिर का मुद्दा समझौते के दौर से बार हो चुका है। रामदेव ने कहा कि अब संसद में कानून लाकर ही रामंदिर का निर्माण किया जा सकता है। उन्होनें कहा अब संसद में कानून लाओ और मंदिर बनाओ के प्रावधान के तहत ही काम किया जा रहा है।

महेश कुमार यादव

Related posts

राहत : खाने के तेल की कीमतों में आयी गिरावट, 10-15 रु. प्रति लीटर घटाए दाम

Rahul

भाजपा से निष्कासित मुस्लिम नेत्री ने लगाया गंभीर आरोप, कहा पार्टी ने दिया मुझे 3 तलाक

piyush shukla

आंदोलन कर रहे किसानों को नहीं पता कानून में समस्या क्या है, किसी के कहने पर बैठे हैं किसान: हेमा मालिनी

Aman Sharma