Breaking News featured देश

नाराज किसानों ने भाजपा विधायक का किया विरोध, वैक्सीनेशन सेंटर से हेल्थ वर्कर्स को भगाया

6fc6d0a3 ec74 48c7 85eb 0775c4ee9414 नाराज किसानों ने भाजपा विधायक का किया विरोध, वैक्सीनेशन सेंटर से हेल्थ वर्कर्स को भगाया

हरियाणा। देश में आज कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए किया। इसके साथ ही वैक्सीनेशन की खबर के बाद देशावासियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली हैं। सभी लोग वैक्सीनेशन के लिए पीएम का दिल से धन्यावाद कर रहे हैं। वहीं आपको ये भी पता होगा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को करीब दो महीने होने को आए है। किसानों के सरकार के प्रति गुस्सा सातवें आसमान पर है। जिसके चलते आज हरियाणा में स्थानीय बीजेपी विधायक लीलाराम का विरोध किया गया। विधायक का विरोध ऐसे समय में किया गया जब हरियाणा के कैथल में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान पहुंचने वाले थे।

किसानों ने की भाजपा के नेताओं को वैक्सीन देने की मांग-

बता दें कि सरकार और किसान संगठनों के बीच 9 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी में भी कोई समाधान नहीं निकला है। जिसके चलते किसानों में सरकार के प्रति गुस्सा झलकता हुआ दिखाई देता है। भले ही किसान अपनी जुबां पर ये बात न लाए, लेकिन उनके द्वारा किए जा रहे विरोध से साफ दिखाई देता है। इसी बीच आज हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने भाजपा विधायक का जमकर विरोध किया। इसके साथ ही साथ ही ये भी मांग की कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हरियाणा सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अन्य राजनेताओं को लगाई जाए। उसके बाद बाकी आम लोगों को लगाई जाए। वहीं ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीन और अन्य मेडिकल सामान वापस भिजवा दिया है। स्वास्थ्यकर्मियों को भी वैक्सीनेशन सेंटर से भगा दिया। इसके साथ ही विरोध के कारण विधायक लीलाराम मौके पर नहीं पहुंचे।

Related posts

धान और गेहूं की खरीद में हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Neetu Rajbhar

मोदी सरकार और RBI के बीच टकराव, गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

नेपाल के प्रधानमंत्री भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

bharatkhabar