Breaking News featured देश हेल्थ

AIIMS के डायरेक्टर ने भी ली वैक्सीन, महेश शर्मा बने टीका लगवाने वाले पहले सांसद

9473ce7e f1f3 4c48 a6df ce9c928caa0a AIIMS के डायरेक्टर ने भी ली वैक्सीन, महेश शर्मा बने टीका लगवाने वाले पहले सांसद

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं आज से देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इसके साथ ही सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। वैक्सीनेशन की तैयारियां राज्यों ने पहले से कर रखी थी। इसके साथ ही एम्स में कोरोना का पहला टीका लगाया गया। देश में कोरोना वायरस का पहला टीका एम्स दिल्ली के सफाई कर्मचारी मनीष कुमार को लगाया गया है। टीकाकरण के इस अभियान में डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना की वैक्सीन ली। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मौजूद थे। इसके साथ ही डॉ. महेश शर्मा को फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर के रूप में टीका लगा। जिसके बाद वह वैक्सीन पाने वाले पहले सांसद बन गए।

तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका-

बता दें कि पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत की। 3006 सेंटर पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसी के साथ टीके से सम्बंधित जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति विकसित हो पाएगी। वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है। कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सबकी जुबान पर ये ही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी। अब से कुछ ही मिनट बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बधाई देता हूं। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगेगा और उसका पूरा खर्च भारत सरकार उठाएगी। पीएम ने कहा कि जिसे कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक रिस्क है उन्हें सबसे पहले टीका लगेगा।

कोरोना वैक्सीन की दो डोज जरूरी- पीएम मोदी

इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इतने कम समय में दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं ये हमारा टैलेंट दिखाता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण शुरु हो रहा है। इसी के साथ पीएम ने वैक्सीन के बाद भी दो गज दूरी का पालन करने और मास्क लगाने को जरूरी बताया। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज जरूरी, तभी कारगर होगा टीका।

Related posts

स्मृति इरानी की मार्कशीट जांच पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Rahul srivastava

सीएम नीतीश कुमार के आरक्षण कार्ड पर कांग्रेस का तंज, कहा- आरक्षण पर मोदी और मोहन भागवत से लें सलाह

rituraj

लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से यह 4 ट्रेने फिर दौड़ेंगी पटरी पर

Shailendra Singh