Breaking News featured देश यूपी

प्रयागराज माघ मेला: भरतीय रेलवे का ऐलान, श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

WhatsApp Image 2021 01 13 at 2.16.18 PM प्रयागराज माघ मेला: भरतीय रेलवे का ऐलान, श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज। खबर प्रयागराज से है भरतीय रेलवे ने प्रयागराज माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दरअसल संगमनगरी प्रयागराज में माघ मेेले का आयोजन होना है। मेले के आयोजन को देखते हुए और मेले में जाने वोले श्रद्धालुआ की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने माघ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने जा रहे माघ मेले के दौरान एक तरफ जहां मेला प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम कर रहा है तो वहीं, रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए माघ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। बता दें कि इस बार माघ मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा।

उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक संगम की पावन धरती प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला.2021 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आरक्षित टिकट से ही सफर करने की अनुमति है। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है।

 

इस बार 14 जनवरी को पहले स्नान (मकर संक्रांति) के साथ माघ मेले की शुरुआत होगी. माघ मेले में 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा का स्नान, 11 फरवरी को मौनी अमावस्या, 16 फरवरी को बसंत पंचमी, 27 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान होगा. 11 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व के साथ माघ मेले का समापन होगा.

 

 

Related posts

भारतीय खिलाडियों में सबसे अमीर खिलाडी बने विराट कोहली, सचिन की इतनी है कमाई

mahesh yadav

रेलमंत्री के साथ सीएम योगी और सीएम पटनायक ने की आर्थिक मदद की घोषणा

piyush shukla

इन शताब्दी ट्रेनों पर रेलवे कम करेगी किराया, बीच के स्टेशनों पर मिलेगी ज्यादा छूट

rituraj