Breaking News featured देश

पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार

1dbab079 f536 4175 b4ad 30d3b2768d01 पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल। देश के किसी राज्य में जैसे ही चुनाव नजदीक आते है वैसे ही राजनीतिक पार्टियों की हलचलें तेज हो जाती हैं। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों द्वारा जमकर एक-दूसरे पर निशाने साधे जाते हैं। इसके साथ ही जैसे कि सभी जानते हैं इस साल बंगाल में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। जिसके चलते सभी राजनीति पार्टियां मतदाता को खुश करने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। इसी बीच टीएमसी को भारी झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार केडी सिंह अप्रैल 2014 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

PMLA के तहत किया गया था केस दर्ज- 

बता दें कि सूत्रों का कहना है कि ईडी की पूछताछ के दौरान केडी सिंह कुछ लेनदेन की जानकारी देने में विफल रहे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक  KD सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड पर PMLA के तहत केस दर्ज किया गया था। वहीं इस पर आरोप लगा कि कंपनी ने लोगों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। इसके अलावा केडी सिंह की संपत्ति को भी सीज किया गया था। केडी सिंह की करीब  239 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।

अल्केमिस्ट ग्रुप की 14 कंपनियों के संबंध में तलाशी की गई थी-

इसके साथ ही सितंबर 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्ली और चंडीगढ़ में केडी सिंह से जुड़े जगहों की तलाशी ली थी। इस दौरान करन दीप सिंह (केडी सिंह) से संबंधित और नियंत्रित अल्केमिस्ट ग्रुप की 14 कंपनियों के संबंध में तलाशी की गई थी। वहीं दिल्ली में केडी सिंह के आधिकारिक आवास से सर्च ऑपरेशन के दौरान 10000 डॉलर की विदेशी मुद्रा के साथ 32 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी।

Related posts

एयर इंडिया एसोसिएशन ने पत्र लिखकर दी एआई प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मीटिंग की जानकारी

Rani Naqvi

भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने को तैयार पाकिस्तान, जाने क्या है वजह

Rani Naqvi

अल्पेश ने कसा पीएम पर तंज, कहा- पीएम चार लाख के मशरूम खाकर हुए लाल

Breaking News