Breaking News featured

वैक्सीन पर राजनिती शुरु, अखिलेश यादव नहीं लगवाएंगे टीका

e09735df a77c 441d 8406 56d933c58480 वैक्सीन पर राजनिती शुरु, अखिलेश यादव नहीं लगवाएंगे टीका

लखनऊ। कोरोना की वैक्सीन आने को है लेकिन नेताओं को सिर्फ अपनी सियासी रोटियां सेकने से मतलब है कोरोना की वैक्सीन आने से पहले रातनिती की बली चढ़ती दिख रही है। पहले अखिलेश यादव ने बयान दिया कि वो कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे क्योंकि उन्हें बीजेपी पर भरोसा नहीं है। अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और यूपी वासियों को अखिलेश पर भरोसा नहीं। इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य ने वैक्सीन पर सवाल उठाना वैज्ञानिकों का अपमान बताया।

दरअसल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया। बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगाए क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है। इसी के साथ बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना। उन्होंने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।

वैक्सीन की जंग में कूदे कांग्रेसी नेता-

वैक्सीन पर अखिलेश यादव के बयान को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि जिन नेताओं ने वैक्सीन पर राजनिती की है उन्हें आगे आकर टीका लगवाना चाहिए और वैक्सीन लगवाकर भरोसा दिलाना चाहिए।

 

 

Related posts

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में आज आएगा फैसला, किसको हो सकती हैं कितनी सजा

Samar Khan

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला

Rani Naqvi

यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष बने सुरेंद्र श्रीवास्तव

Shailendra Singh