धर्म

आपके लिए कैसा होगा आने वाला सप्ताह…?

R 15 आपके लिए कैसा होगा आने वाला सप्ताह...?

नई दिल्ली। आपका आज का दिन होगा कैसा? क्या करें और क्या न करें? आखिर सप्ताहभर क्या होगा आपके साथ? आपके तारे कौन सी करवट लेंगें और उनका आपकी राशियों पर क्या पड़ेगा असर? आपके इन सभी सवालों का जवाब देंगे ज्योतिषगुरु योगेश जैन। तो आइये जानते है आपके आने वाले सप्ताह की हलचल के बारे में सिर्फ और सिर्फ भारत खबर के साथ।

r_7

1.मेष:- इस सप्ताह के शुरुआत में आपको कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते है। इस सप्ताह शारिरिक कष्ट के साथ-साथ मकान और वाहन संबंधी परेशानी भी आपको घेर सकती है। जिसके कारण आप मानसिक अशांति और व्याकुलता का अनुभव कर सकते हैं। जीवन-साथी या फिर से पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है। इसके साथ ही बच्चों को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है उनकी पढ़ाई पर खास ध्यान दें।

उपाय- हुनमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाने से लाभ होगा।

r_13

2.वृष:- सप्ताह की शुरुवात खास तौर पर फलदायी है। व्यापारियों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही पढ़ने वालों बच्चों के लिए फायदेमंद रहेगा। परिवार के संग कही बाहर जाने का योग है। इस हफ्ते भाग्य आपके साथ है। परिवार वालों और दोस्तों के साथ संबंध अच्छे होंगे। सोच-विचार कर काम करने से भाग्योदय होगा।

उपचार- माता लक्ष्मी पर खीर का भोग लगाए।

r_5

3.मिथुन:- इस सप्ताह की शुरुआत में शुभ सूचना मिल सकती है। आप किसी दूर या फिर पास की यात्रा पर जा सकते है। मकान, गाड़ी या फिर किसी दुकान को खरीदने का योग है। परिवार से किसी चीज को लेकर विवाद हो सकता है। बच्चों के लिए खासा उत्साहित रहेंगे और उन्हें कही बाहर भी ले जा सकते हैं। कोशिश करें कि सप्ताह के मध्यभाग में किसी भी तरह का फैसला लेने से बचें।

उपचार- दुर्गा जी के सामने घी का दीपक जलाएं।

r_1

4.कर्क:- सप्ताह की शुरुआत में आपको थोड़ी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है जिसका असर आपके काम-काज पर दिखाई देगा। व्यापार से जुड़े लोगों में काफी उथल-पुथल रहेगी। इस समय किसी भी तरह का कोई भी बड़ा निर्णय लेने से परहेज करें। जीवनसाथी का विशेष ध्यान रखें। किसी को कुछ भी कहने से पहले दस बार सोचें और परिवार का माहौल खुशनुमा बनाने की कोशिश करें। पैसे के कही फंसने के आसार इसलिए निवेश करते समय खास ध्यान रखें।

उपाय- घर से बनी रोटी पर गुड़ रखकर गौमाता को खिलाए।

                                                          बाकी के राशियों को जानने के लिए अगले पेज पर जाएं

Related posts

16 नवंबर 2021 का पंचांग : प्रदोष व्रत, जानें आज का शुभकाल और राहुकाल

Neetu Rajbhar

Sakat Chauth 2022: सकट चौथ का व्रत आज, जानें इस व्रत का महत्व और पूजन-विधि

Neetu Rajbhar

Surya Grahan 2022 : भारत में लगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

Rahul