धर्म

आपके लिए कैसा होगा आने वाला सप्ताह…?

R 15 आपके लिए कैसा होगा आने वाला सप्ताह...?

r-10

5.सिंह:-सप्ताह की शुरुआत में आप धन को ज्यादा खर्च कर सकते है। आध्यात्म से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी और पढ़ाई करने वालों के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहेगा। अपने गुस्से पर विशेष तौर पर काबू रखें और किसी से न उलझे। भाई-बहन और दोस्तों से सुगम संबंध बनेंगे।

उपाय – हनुमान जी के आगे लाल सिंदूर चढ़ाए।

r_14

6.कन्या:- यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा। आमदनी में इजाफा होगा और किसी भी तरह का निवेश करने से पहले सावधानी बरतें। इस सप्ताह आप किसी विदेश यात्रा पर जा सकते है। ज्यादा खर्चा हो सकता है। मित्रों के साथ के अलावा बड़ों का सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही इस सप्ताह नई गाड़ी, मकान या फिर जमीन खरीदने के योग हैं।

उपचार – भगवान विष्णु की पूजा करें।

r_8

7. तुला:- इस सप्ताह आप धन का संचय करेंगे। आप कुछ नया करने में लगे हुए है काम और व्यापार में प्रगति मिलेगी। ज्यादा मेहनत करेंगे रुका हुआ धन मिलेगा। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है। आलस और लापरवाही से बचें और खुद का विशेष ध्यान रखें।

उपचार – माता लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें कमल का फूल चढ़ाएं।

r_12

8. वृश्चिक:- इस सप्ताह आप पर लक्ष्मी की बरसात हो सकती है लेकिन खर्चों में भी इजाफा होगा। बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा। किसी काम के लिए बाहर जा सकते हैं। पैसे की लेन-देन पर सावधानी बरतें क्योंकि इस समय शनि की साढ़े साती चलल रही है।

उपचार – शनिवार के दिन बंदरों को चने खिलाए।

r_11

9.धनु:- सप्ताह के शुरुआत में पैसे की कमी हो सकती है। काम या व्यापार में अचानक से किसी पेरशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपने किसी को पैसा दिया है तो वो वापिस देने में आनाकानी कर सकता है। गुस्से पर नियंत्रण रखें और किसी के आवेश में आकर कोई भी निर्णय न लें।

उपचार – पीले चने की दाल और केला गौमाता को खिलाए।

बाकी के राशियों को जानने के लिए अगले पेज पर जाएं

Related posts

8 जून को क्यों नहीं खोला जा रहा श्री बांके बिहारी जी का दरबार?

Mamta Gautam

1 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकल

Rahul

12 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul