Breaking News featured देश

शहीद संदीप और जितेंन्द्र को नम आंखों से दी जा रही है विदाई

Martyr Sandeep and Jitendra funeral will held today शहीद संदीप और जितेंन्द्र को नम आंखों से दी जा रही है विदाई

देहरादून। देशभर में जहां दीवाली के त्योहार की रौनक छाई हुई है वहीं भारत -पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी की जा रही है। तंगधार में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के जवान संदीप कुमार और जीतेंद्र सिंह का निधन हो गया था। इन दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को शनिवार को उनके गांव पहुंच गए है जहां पर नम आंखों से उनके विदाई दी जा रही है।

martyr-sandeep-and-jitendra-funeral-will-held-today

संदीप के घर छाया मातम:-

– संदीप के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में मातम का महौल छा हुआ है।

– उनके माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। तो वहीं गांव के लोगों को अपने देश के लाल पर गर्व है।

– संदीप मुख्य रुप से पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक के घोड़पाल तल्ला गांव के निवासी हैं।

– लेकिन अब परिवार देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में रहता है।

– आज शहीद को अंतिम विदाई दी जा रही है

– देहरादून में उनका किया जाएगा अंतिम संस्कार

– संदीप गढ़वाल राइफल्स में राइफलमैन थे

– संदीप पाक फायरिंग में शहीद हुए थे

– संदीप ने जनवरी 2015 में ज्वॉइन की थी सेना

– पैतृक गांव से अंतिम विदाई देने पहुंचे लोग

जितेंन्द्र सिंह का भी आज होगा अंतिम संस्कार:-

– पाकिस्तान की तरफ से अब्दुलियां सेक्टर में फायरिंग के दौरान हुए थे शहीद

– जितेन्द्र रक्सौल के वार्ड संख्या 13 के रहने वाले है

-शहीद के परिवार में पत्नी विमला देवी, 2 बेटियां और एक लड़का है

– खबर मिलते ही परिवार में छाया मातम

-आज रक्सौल में किया जाएगा अंतिम संस्कार

Related posts

कपिल मिश्रा के बाद पंकज पुष्कर बने बागी

piyush shukla

सीबीआई ने भूमि अधिग्रहण घोटाले में दर्ज की प्राथमिकी

Anuradha Singh

लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर में आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता, महिलाओं ने हथेलियों पर उकेरी फूलों की बेल, डमरू और त्रिशूल

Shailendra Singh