featured Breaking News देश

आज एसोचैम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, रतन टाटा को मिलेगा पुरस्कार

मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग मंडल एसोचैम को संबोधित करने वाले हैं. उद्योग मंडल एसोचैम अपना स्थापना सप्ताह मना रहा है. जिसे आज पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आज के अपने संबोधन में पीएम देश के किसानों को भी कोई संदेश दें.

एसोचैम क्या है?
आपको बता दें एसोचैम की स्थापना देश के सभी क्षेत्रों के प्रवर्तक चैंबरों ने 1920 में की थी. इसके तहत 400 से अधिक चैंबर और व्यापार संघ आते हैं. देश भर इसके सदस्यों की संख्या 4.5 लाख से अधिक है.

एसोचैम का पूरा मतलब, ‘एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया’ से होता है. इसे कई जगह ‘भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल’ भी कहा जाता है. इस संस्था का मुख्य काम भारत के इंडस्ट्री और बैंकिंग सेक्टर की रक्षा करना है. फिलहाल इस संस्था के अध्यक्ष बालकृष्ण गोयनका हैं.

ये जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से गुरुवार को दी गई. पीएमओ की तरफ ये बयान जारी कर कहा गया कि प्रधानमंत्री इस मौके पर रतन टाटा को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड’ से भी सम्मानित करेंगे. आपको बात दें रतन टाटा को ये पुरस्कार, टाटा समूह की ओर से दिया जाएगा.

Related posts

सावधान! बिना मूल्य लिखे पल्स ऑक्सीमीटर बेचने पर होगा मुकदमा

Shailendra Singh

विराट कोहली ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 4000 रन

Neetu Rajbhar

Prayagraj Gangrape: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, भाजपा नेता ने दिया वारदात को अंजाम

Aditya Gupta