Breaking News featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

आज लॉन्च होगी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-01, चल रही है उलटी गिनती

isro आज लॉन्च होगी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-01, चल रही है उलटी गिनती

कम्युनिकेशन सैटेलाइट, CMS-01 को PSLV-C50 रॉकेट के जरिए लॉन्च करने की उलटी गिनती बीते दिन बुधवार को ही शुरू हो गई थी. आज दोपहर 3 बजकर 41 मिनट पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इसे चेन्नई से 120 किलोमीटर दूर श्रीहरि कोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से रवाना करेगी.
इसरो से मिली जानकारी के मुताबिक, PSLV-C50 रॉकेट में स्थापित करने के बाद 25 घंटे लंबा काउंट डाउन शुरू कर दिया गया है.

PSLV का ये 52वां अभियान
ये पीएसएलवी का यह 52 वां अभियान है. इसका प्रक्षेपण कार्यक्रम मौसम पर निर्भर करेगा.
इसरो ने बताया कि ‘पीएसएलवी-सीएमएस-01 अभियान- पीएसएलवी-सी50/सीएमएस01 अभियान के लिए उलटी गिनती श्री हरिकोटा रेंज से बुधवार दोपहर 2 बज कर 41 मिनट पर शुरू कर दी गई थी.

CMS-01
सीएमएस-01 इसरो का 42वां संचार उपग्रह है
इसे फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के विस्तारित सी बैंड में सेवाएं मुहैया करने के लिए तैयार किया गया है.
ये भारत की मुख्य भूमि, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप को कवर करेगा.
ये मोबाइल और टीवी के सिग्नल्स के स्तर में सुधार करेगा.
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन केंद्र से लांच होने वाला यह 77वां लांच व्हीकल मिशन होगा.

Related posts

Shri Krishna Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में धूम, मंदिरों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Nitin Gupta

पाकिस्तान VS ऑस्ट्रेलिया:  पहले बल्लेबाजी कर रही पाक का स्कोर 92/1, बाबर ने बनाया रिकॉर्ड

Saurabh

Aaj Ka Panchang: पंचांग 22 अप्रैल 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल

Rahul