Breaking News featured देश मनोरंजन

मुबंई एयरपोर्ट पर गिरा जूही चावला का कीमती झुमका, यूजर्स बोले- आपने ट्वीट किया तो आपके लिए वो बेहद खास होगा

6cb34efb 19bf 4513 89e7 5feb97af6718 मुबंई एयरपोर्ट पर गिरा जूही चावला का कीमती झुमका, यूजर्स बोले- आपने ट्वीट किया तो आपके लिए वो बेहद खास होगा

मुबंई। आए दिन सोशल मीडिया पर बॉलीवुड कलाकारो की ही चर्चाएं होती रहती है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिसमें बॉलीवुड की तरफ से सनसनी खबर नहीं मिलती हो। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ है। आज जूही चावला की तरफ से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल जूही चावला का हीरे का झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर गिर गया। झुमका गुम होने से परेशान जूही ने सोशल मीडिया पर भी अपनी परेशानी का जिक्र किया और लोगों से अपने गुम हुए झुमके क ढूंढने के लोगों से मदद भी मांगी है। जूही का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। ट्विटर पर जूही की पोस्ट पर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। अब तक पोस्ट को 6,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं।

जूही चावला ने झुमके की दूसरी जोड़ी की तस्वीर शेयर की-

बता दें कि जूही ने अपनी पोस्ट में झुमके की दूसरी जोड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। एमिरेट्स कॉउंटर पर मैने चेक किया, सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन बीच में कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया। अगर कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाउंगी। जूही ने लोगों से यह भी कहा कि, ‘अगर किसी को उनका झमुका मिलता है, तो वह पुलिस को इसकी सूचना दें। ये मेरा मैचिंग पीस है जिसे मैं 15 साल से पहन रही हूं। प्लीज ढूंढने में मेरी हेल्प करें। जूही ने यह भी लिखा कि जो भी उनके ईयररिंग को ढूंढ देगा वह उसे इनाम भी देंगी।

पोस्ट को 6,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं-

इसके साथ ही ट्विटर पर जूही की पोस्ट पर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। अब तक पोस्ट को 6,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। किसी यूजर ने लिखा है कि वे आशा करते हैं कि जूही को उनका झुमका जल्द मिल जाए। एक यूजर्स ने कमेंट किया है कि, ‘आपने अपने झुमके के गुम होने पर ट्वीट किया इसका मतलब है कि वो आपके लिए बेहद खास था। आशा करता हूं कि वो आपको जल्द मिल जाए। बेस्ट ऑफ लक। फिलहाल जूही ने अभी तक अपने ट्वीट को लेकर कोई अपडेट नहीं किया है।

Related posts

ओली की भारत यात्रा, गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत

lucknow bureua

खत्म हुई लैंडर विक्रम की उम्मीदें, ये है इसरो का अगला प्लान

Rani Naqvi

अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की कमी पर सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

sushil kumar